बेमेतरा: मोहभट्टा वार्ड के पास हुए सड़क हादसे में मारे गए सभी आठ लोगों के परिजन से नवागढ़ के विधायक गुरुदयाल बंजारे और पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने देवरी गांव जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और शोकाकुल परिवार से मुलाकात की.
क्षेत्र के विधायक गुरुदयाल बंजारे ने कहा कि 'यह घटना बहुत ही दुखद है. जिसमें एक ही परिवार के 7 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. इस घटना के बाद मुख्यमंत्री सहायता कोष से प्रति व्यक्ति को 25 -25 हजार रुपये सहायता राशि दी गई है'.
पढ़ें- बेमेतरा सड़क हादसा: मृतकों के परिवार को 25-25 हजार के मुआवजे का ऐलान
वहीं क्षेत्र के पूर्व विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि 'बहुत ही दुखद घटना है. भगवान मृत आत्मा को शांति प्रदान करे, हम शोकाकुल परिवार की हर संभव मदद करेंगे. मैं सरकार से सभी मृतकों के परिजन को 10 -10 लाख रुपये देने की मांग करता हूं'.