ETV Bharat / state

बेमेतरा में पांच युवाओं ने कोरोना काल में रक्तदान कर 9 लोगों की बचाई जान - बेमेतरा में ब्लड डोनेट

कोरोना संक्रमण काल (Corona Transition Period) लोगों को घरों में कैद कर दिया है. वहीं कुछ लोग मानव सेवा को ही अपना धर्म मानते हैं. बेमेतरा के पांच युवाओं ने जरूरत के समय में अस्पताल पहुंचकर रक्तदान कर 9 लोगों की जान बचा चुके हैं.

Police Friend Blood Donation Group
पुलिस मित्र रक्तदान ग्रुप
author img

By

Published : May 17, 2021, 4:52 PM IST

बेमेतरा: जिले में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Bemetra) के दौरान पांच रक्त दानदाताओं ने जरूरतमंद 9 मरीजों को रक्तदान कर जान बचाई है. लोगों की जान बचाने के लिए बेमेतरा पुलिस ने पुलिस मित्र रक्तदान ग्रुप (Police Friend Blood Donation Group) बनाया है. ग्रुप के सदस्य कहीं भी जरूरत होने पर अस्पताल पहुंचकर ब्लड डोनेट करते हैं. साथ ही संबंधितों को ब्लड की जानकारी मिलने पर व्यवस्था कराते हैं. ग्रुप के सदस्य कोरोना काल में अस्पताल पहुंचकर ब्लड डोनेट कर 9 लोगों की जान बचा चुके हैं.

Police Friend Blood Donation Group
पुलिस मित्र रक्तदान ग्रुप

कोरोनाकाल में ब्लड बैंक का काम ठप

बता दें बीते कुछ दिनों से कोरोना काल के कारण लगे लॉकडाउन से लोग रक्तदान नहीं कर पा रहे हैं. इससे जिले के ब्लड बैंकों में खून की भारी कमी हो गई है. वहीं ब्लड डोनेशन कैंप भी नहीं लगाया जा रहा है. इसपर पुलिस मित्र रक्तदान ग्रुप की मदद से वर्तमान में एक बार फिर युवाओं की टीम जरूरतमंदों को रक्तदान कर उनकी जान बचा रही है. पिछले 2 दिनों में जिला अस्पताल में युवाओं ने 5 लोगों को रक्तदान कर नया जीवन दिया है.

'छत्तीसगढ़ में शराब पंजीयन चालू सीजी टीका पोर्टल बंद'

रविवार को 5 युवाओं ने रक्तदान कर बचाई जान

रविवार को बेमेतरा नगर के कोबिया वार्ड के निवासी पवन टंडन, पेंड्री गांव ने रहने वाले युवा भगीरथी साहू और नवागढ क्षेत्र के नांदघाट के निवासी धर्मेन्द्र गिरी धनुष साहू ने ब्लड डोनेट कर मरीजों की जान बचाई. वहीं कंदई निवासी योगेश वर्मा ने सराहनीय पहल करते हुए जरूरमंदों जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया.

वैक्सीन की बर्बादी पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार से दो दिन में मांगा जवाब

पुलिस मित्र रक्तदान ग्रुप बना लोगों का सहारा

बेमेतरा जिला में पुलिस मित्र रक्तदान ग्रुप के सदस्य सालों से जरूरतमंदों को ब्लड डोनेट कर रेह हैं. साथ ही जानकारी मिलने पर व्यवस्था करा रहे हैं. वहीं वैश्विक महामारी के समय मे उनकी सेवा लोगों की जान बचा रही है. इस काम में पुलिस जवान संदीप साहू, नीतू कोठारी, ताराचंद माहेश्वरी, प्रेम देवांगन, ज्योति सिंघानिया, डॉ. अविनाश दानी, जय सोनी, दीपेश साहू, वर्षा गौतम और अवदेश पटेल जरूरतमंदों को ब्लड देने आम लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

बेमेतरा: जिले में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Bemetra) के दौरान पांच रक्त दानदाताओं ने जरूरतमंद 9 मरीजों को रक्तदान कर जान बचाई है. लोगों की जान बचाने के लिए बेमेतरा पुलिस ने पुलिस मित्र रक्तदान ग्रुप (Police Friend Blood Donation Group) बनाया है. ग्रुप के सदस्य कहीं भी जरूरत होने पर अस्पताल पहुंचकर ब्लड डोनेट करते हैं. साथ ही संबंधितों को ब्लड की जानकारी मिलने पर व्यवस्था कराते हैं. ग्रुप के सदस्य कोरोना काल में अस्पताल पहुंचकर ब्लड डोनेट कर 9 लोगों की जान बचा चुके हैं.

Police Friend Blood Donation Group
पुलिस मित्र रक्तदान ग्रुप

कोरोनाकाल में ब्लड बैंक का काम ठप

बता दें बीते कुछ दिनों से कोरोना काल के कारण लगे लॉकडाउन से लोग रक्तदान नहीं कर पा रहे हैं. इससे जिले के ब्लड बैंकों में खून की भारी कमी हो गई है. वहीं ब्लड डोनेशन कैंप भी नहीं लगाया जा रहा है. इसपर पुलिस मित्र रक्तदान ग्रुप की मदद से वर्तमान में एक बार फिर युवाओं की टीम जरूरतमंदों को रक्तदान कर उनकी जान बचा रही है. पिछले 2 दिनों में जिला अस्पताल में युवाओं ने 5 लोगों को रक्तदान कर नया जीवन दिया है.

'छत्तीसगढ़ में शराब पंजीयन चालू सीजी टीका पोर्टल बंद'

रविवार को 5 युवाओं ने रक्तदान कर बचाई जान

रविवार को बेमेतरा नगर के कोबिया वार्ड के निवासी पवन टंडन, पेंड्री गांव ने रहने वाले युवा भगीरथी साहू और नवागढ क्षेत्र के नांदघाट के निवासी धर्मेन्द्र गिरी धनुष साहू ने ब्लड डोनेट कर मरीजों की जान बचाई. वहीं कंदई निवासी योगेश वर्मा ने सराहनीय पहल करते हुए जरूरमंदों जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया.

वैक्सीन की बर्बादी पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार से दो दिन में मांगा जवाब

पुलिस मित्र रक्तदान ग्रुप बना लोगों का सहारा

बेमेतरा जिला में पुलिस मित्र रक्तदान ग्रुप के सदस्य सालों से जरूरतमंदों को ब्लड डोनेट कर रेह हैं. साथ ही जानकारी मिलने पर व्यवस्था करा रहे हैं. वहीं वैश्विक महामारी के समय मे उनकी सेवा लोगों की जान बचा रही है. इस काम में पुलिस जवान संदीप साहू, नीतू कोठारी, ताराचंद माहेश्वरी, प्रेम देवांगन, ज्योति सिंघानिया, डॉ. अविनाश दानी, जय सोनी, दीपेश साहू, वर्षा गौतम और अवदेश पटेल जरूरतमंदों को ब्लड देने आम लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.