बेमेतरा: जिले के नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम प्रतापपुर में खलिहान में रखे पैरावट में आग लग जाने से 4 एकड़ का पैरा जलकर खाक हो गया है. आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोगों को फायर ब्रिगेड के वाहन को बुलाने का मौका नहीं मिला और आग बुझाने के लिए खुद ही मोर्चा संभालना. 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जैसे-तैसे आग काबू पाया गया.
मामला प्रतापपुर का है, जहां दाऊ सिंह राजपूत के खलिहान में रखें पैरा में अचानक आग लग गई. आग की लपटें तेज होने के कारण आस-पास में रखे अन्य पैरावट को भी अपने आगोश में ले लिया. जिससे 4 एकड़ की फसल का पैरा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया.
कड़ी मशक्कत के बाद बुझी आग
वहीं आसपास मौजूद लोगों को आगजनी की घटना की तुरंत जानकारी हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए मोटर पंप का सहारा लिया. आगजनी के समय हवा तेज चलने की वजह से आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
पढ़ें - बेमेतरा में COVID 19 का दूसरा मामला, पुणे से लौटी महिला कोरोना पॉजिटिव
आग लगने की वजह का नहीं चला पता
प्रतापपुर निवासी बलराम सिंह ठाकुर ने बताया कि आगजनी के कारणों का पता नहीं लग पाया है. उन्होंने बताया कि तेज धूप या शॉर्ट शर्किट से आगजनी की घटना आत तौर पर होती रहती है. जिसकी वजह से अभी तक हमें पता नहीं चल पाया है, लेकिन हम आग लगने के कारणों का पता कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें - बेमेतरा: लालपुर गांव में हो रहे अवैध काम, ग्रामीणों ने की शिकायत
तेज धूप हो सकती है वजह
गर्मी के दिनों में पैरावट या अन्य स्थानों में आगजनी की घटना अधिकांश होती है. प्रदेश में पारा बढ़ता जा रहा है. बेमेतरा जिले में ही पारा 44 से 45 डिग्री दर्ज की जा रही है. ग्रामीणों की ओर से कहा जा रहा है कि तेज धूप की वजह से पैरावट में आग लगी होगी.