बेमेतरा: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी शुरू हुए 16 दिन बीत गए हैं, लेकिन किसान धान खरीदी केंद्रों में बदइंतजामी की मार झेल रहे हैं. धान खरीदी में बेमौसम बारिश और बारदाने की कमी रोड़ा बन रहे हैं. धान खरीदी बार-बार बंद हो रही है. किसान धान खरीदी केंद्र तक तो पहुंच रहे हैं, लेकिन लापरवाही के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें: बलरामपुर: पटवारी संघ की हड़ताल जारी, 9 सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन
जिला कार्यालय के मुताबिक 2 दिन तक बारदाने की कमी और बारिश की वजह से 18 धान खरीदी केंद्रों में धान खरीदी बंद रही. निर्धारित तिथि का टोकन कटने के कारण ट्रैक्टरों में धान लेकर आए किसान परेशान नजर आए. खरीदी की आस में घंटों इंतजार के बाद किसानों को मायूस लौटना पड़ा.
पढ़ें: कवर्धा: किसान की जिंदगी में आई बहार, कर्ज माफी की राशि से खरीदा ट्रैक्टर
8 धान खरीदी केंद्रों में बारदाने की कमी
अब तक शुरू नहीं हुआ परिवहन
धान खरीदी की शुरुआत हुए 16 दिन बीत चुके हैं. बावजूद इसके अब तक परिवहन शुरू नहीं हो पाई है. धान खरीदी केंद्रों में अत्यधिक मात्रा में धान का स्टॉक हो गया है. इससे धान खरीदी में समस्या शुरू हो गई है. जिम्मेदारों की लापरवाही का ही आलम है कि अब तक परिवहन सेवा शुरू नहीं किया गया.