ETV Bharat / state

बेमेतरा: सेवा सहकारी समिति को शिफ्ट करने का विरोध, किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - बेमेतरा किसान का विरोध

नवागढ़ ब्लॉक के सेवा सहकारी समिति मुरता को ग्राम गोढ़ीकला में समायोजन करने के बाद ग्रामीणों ने इसका विरोध किया है. ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और मुरता को यथावत रखने की मांग की है.

farmers submitted memorandum to collector
किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 11:41 AM IST

बेमेतरा: नवागढ़ ब्लॉक के सेवा सहकारी समिति मुरता को ग्राम गोढ़ीकला में समायोजन किया है. जिसके विरोध में मुरता क्षेत्र के ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और सेवा सहकारी समिति मुरता को अपने स्थान पर रखने की मांग की है.

मुरता के गोढ़ीकला में समायोजन का किसानों ने किया विरोध

बता दें कि, हाल में ही पुनर्गठन होने पर सेवा सहकारी समिति मुरता को ग्राम गोढ़ीकला में समायोजित किया गया है. जो अंचल के ग्रामीणों को रास नहीं आ रहा है.

'बीज के लेनदेन में होगी परेशानी'

ग्रामीणों ने दलील दी है कि सेवा सहकारी समिति को मुरता से गोढ़ी में करना ठीक नहीं है, क्योंकि ढनढनीवासियों को तीन गांव पार करने के बाद गोढ़ीकला जाना पड़ेगा, जो ठीक नहीं है. ग्रामीणों ने बताया कि खाद बीज लेनदेन में भी परेशानी होगी.

farmers submitted memorandum to collector
किसान ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पढ़ें- बारिश से खिले किसानों के चेहरे, अच्छी फसल होने की उम्मीद


'कृषि के काम में होती है परेशानी'

ढनढनी के ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेते हुए कहा कि सेवा सहकारी समिति मुरता को पहले जैसी जगह पर रखा जाए, जिससे उन्हें कृषि के काम में परेशानी का न हो. ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें पहले ही तरह आसानी से खाद-बीज भी मिल सके. ग्रामीणों ने बताया की मुरता के समिति के संचालन से ढनढनी, नवागांव, मरकुटा के ग्रामीणों के सहोलियत को ध्यान में रखते हुए मुरता में संचालित किया है.

बेमेतरा: नवागढ़ ब्लॉक के सेवा सहकारी समिति मुरता को ग्राम गोढ़ीकला में समायोजन किया है. जिसके विरोध में मुरता क्षेत्र के ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और सेवा सहकारी समिति मुरता को अपने स्थान पर रखने की मांग की है.

मुरता के गोढ़ीकला में समायोजन का किसानों ने किया विरोध

बता दें कि, हाल में ही पुनर्गठन होने पर सेवा सहकारी समिति मुरता को ग्राम गोढ़ीकला में समायोजित किया गया है. जो अंचल के ग्रामीणों को रास नहीं आ रहा है.

'बीज के लेनदेन में होगी परेशानी'

ग्रामीणों ने दलील दी है कि सेवा सहकारी समिति को मुरता से गोढ़ी में करना ठीक नहीं है, क्योंकि ढनढनीवासियों को तीन गांव पार करने के बाद गोढ़ीकला जाना पड़ेगा, जो ठीक नहीं है. ग्रामीणों ने बताया कि खाद बीज लेनदेन में भी परेशानी होगी.

farmers submitted memorandum to collector
किसान ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पढ़ें- बारिश से खिले किसानों के चेहरे, अच्छी फसल होने की उम्मीद


'कृषि के काम में होती है परेशानी'

ढनढनी के ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेते हुए कहा कि सेवा सहकारी समिति मुरता को पहले जैसी जगह पर रखा जाए, जिससे उन्हें कृषि के काम में परेशानी का न हो. ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें पहले ही तरह आसानी से खाद-बीज भी मिल सके. ग्रामीणों ने बताया की मुरता के समिति के संचालन से ढनढनी, नवागांव, मरकुटा के ग्रामीणों के सहोलियत को ध्यान में रखते हुए मुरता में संचालित किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.