बेमेतरा: प्रदेश में अपनी उन्हारी उत्पादन के लिए विख्यात बेमेतरा जिले में धान कटाई शुरू हो गई है. जिसके बाद चना की बुआई शुरू हो जाएगी, लेकिन अबतक प्रशासन ने सेवा सहकारी समितियों में गेहूं और चना के बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं कराए हैं. जिससे अन्नदाता परेशान नजर आ रहे हैं.
जिले में करीब 9 हजार क्विंटल चना के बीज की आवश्यकता है, लेकिन अबतक सिर्फ 650 क्विंटल बीज ही सेवा सहकारी समितियों तक पहुंच पाया है. जिससे जिले के किसान एक बार फिर भटकने को मजबूर हैं. बीज निगम के पास डिमांड के अनुरूप चना और गेंहू के बीज नहीं हैं. गिने-चुने समितियों में ही बीज की उपलब्धता है, जिसे अबतक किसानों को नहीं बांटा गया है.
फसल की बीज के लिए भटक रहे किसान
बेमेतरा जिला में अर्ली वैरायटी के धान की कटाई हो चुकी है. किसान अब चना और गेहूं की बुआई की तैयारी में जुटे हुए हैं. जिसके मद्देनजर किसान खेत तैयार कर रहे हैं. किसान बीज के लिए सेवा सहकारी समिति और बीज निगम पहुंच रहे हैं. लेकिन बीज उपलब्ध नहीं होने से किसान परेशान दिखाई दे रहे हैं और बीज के लिए भटकते नजर आ रहे हैं.
- विभागीय कार्यालयों की आंकड़ों के माने तो जिले के कुल 54 समितियों में अबतक 36 समितियों में गेहूं और चना का भंडारण किया गया है.
- यहां गेहूं के बीज की मांग 9 हजार क्विंटल है. भंडारण अब तक केवल 1536 क्विंटल हुआ हैं.
- चना के बीज की मांग 9 हजार क्यूंटल है, जिसका भंडारण अब तक कुल 651 क्विंटल हो सका है.
इस संबंध में बीज निगम के अधिकारी टीआर सोनकर ने बताया कि 9 हजार क्विंटल चना और गेंहू के बीज की डिमांड भेजी गई है. राज्य में बीज नहीं होने से हैदराबाद से बीज मंगाया गया है. सप्ताह भर के अंदर बीज आ जाएंगे. जिसके बाद समितियों के माध्यम से किसानों को वितरण किया जाएगा.