ETV Bharat / state

बेमेतरा : बारिश के चलते बंद हुई धान खरीदी, किसान हो रहे परेशान - धान खरीदी केंद्र बेमेतरा

बेमौसम बारिश की वजह से किसान परेशान हो रहे हैं, जिले के अधिकतर खरीदी केंद्रों में धान खरीदी बंद हो चुकी है. वहीं केंद्रों में रखा धान बारिश की वजह से गीला हो गया है.

paddy procurement center in bemetara
बेमौसम बारिश में भींगे धान
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 8:33 PM IST

Updated : Jan 9, 2020, 11:39 PM IST

बेमेतरा : जिले में बेमौसम हो रही बारिश की वजह से जहां ठंड में बढ़ोतरी हो रही है वहीं धान खरीदी केंद्रों में किसानों की मुसीबतें भी बढ़ती जा रही है. बेमौसम बरसात की वजह से देवरबीजा, साजा सहित पूरे जिले के धान उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी बंद है. साथ ही समितियों के फड़ में रखा धान गीला हो गया है. इससे समिति के अधिकारी और किसान दोनों परेशान हैं.

बारिश के चलते बंद हुई धान खरीदी

सेवा सहकारी समिति में घुसा पानी
बुधवार को दिनभर हुई बारिश की वजह से सेवा सहकारी समिति केंद्रों में पानी घुस गया और खुले में रखा धान पूरी तरह भीग गया है.त्रिपाल से ढके होने के बावजूद भी धान के बोरों में नमी दिखाई दे रही है. वहीं धान खरीदी केंद्र के मजदूर पानी को बाहर निकालने में लगे हुए हैं. बारिश की वजह से 15 फरवरी तक धान खरीदी संपन्न होना मुश्किल हो गया है.

परिवहन के अभाव में खरीदी प्रभावित
धान खरीदी केंद्र में समय पर परिवहन न होने के कारण धान खरीदी प्रभावित हो रही है. ओवर स्टॉक होने की वजह से केंद्र में धान के रख रखाव की व्यवस्था नहीं है. बता दें कि जिले के बीजा, साजा, परसबोड, हाटरांका, मोहभट्ठा, कंतेली जैसे सेवा सहकारी समितियों में समय से धान परिवहन नहीं हुआ है. यहां हजारों कट्टे धान जमा हो गया है.

बेमेतरा : जिले में बेमौसम हो रही बारिश की वजह से जहां ठंड में बढ़ोतरी हो रही है वहीं धान खरीदी केंद्रों में किसानों की मुसीबतें भी बढ़ती जा रही है. बेमौसम बरसात की वजह से देवरबीजा, साजा सहित पूरे जिले के धान उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी बंद है. साथ ही समितियों के फड़ में रखा धान गीला हो गया है. इससे समिति के अधिकारी और किसान दोनों परेशान हैं.

बारिश के चलते बंद हुई धान खरीदी

सेवा सहकारी समिति में घुसा पानी
बुधवार को दिनभर हुई बारिश की वजह से सेवा सहकारी समिति केंद्रों में पानी घुस गया और खुले में रखा धान पूरी तरह भीग गया है.त्रिपाल से ढके होने के बावजूद भी धान के बोरों में नमी दिखाई दे रही है. वहीं धान खरीदी केंद्र के मजदूर पानी को बाहर निकालने में लगे हुए हैं. बारिश की वजह से 15 फरवरी तक धान खरीदी संपन्न होना मुश्किल हो गया है.

परिवहन के अभाव में खरीदी प्रभावित
धान खरीदी केंद्र में समय पर परिवहन न होने के कारण धान खरीदी प्रभावित हो रही है. ओवर स्टॉक होने की वजह से केंद्र में धान के रख रखाव की व्यवस्था नहीं है. बता दें कि जिले के बीजा, साजा, परसबोड, हाटरांका, मोहभट्ठा, कंतेली जैसे सेवा सहकारी समितियों में समय से धान परिवहन नहीं हुआ है. यहां हजारों कट्टे धान जमा हो गया है.

Intro:एंकर- साजा क्षेत्र में बेमौसम हुई बारिश से देवरबीजा बीजा साजा सहित पूरे जिले के धान उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी बंद है वही आफत बनकर आई बारिश से समितियों के फड में रखे धान गीले हो गए हैं जिससे समिति के अधिकारी और किसान दोनों ही परेशान नजर आ रहे हैं।Body:बता दें कि बेमौसम बारिश से क्षेत्र के जनजीवन पूरी तरीके से अस्त-व्यस्त हो गया है वही सबसे ज्यादा किसान परेशान हैं जहां जिले में हो रही धान खरीदी में व्याप्त अव्यवस्था का आलम है वहीं बारिश एक नई आफत बनकर टूट पड़ी है इस तरीके से देखा जाए तो 15 फरवरी तक जिले में धान खरीदी पूर्ण होना संभव नहीं है।
(बारिश से सेवा सहकारी समिति में घुसा पानी)
बताने की बुधवार को दिनभर गिरे पानी से सेवा सहकारी समिति केंद्रों में पानी घुस गया जहां खुले आसमान के नीचे रखे धान पूरी तरीके से भींगे वही ताल पत्री ढके होने के बाद भी धान के बोरों में नमी दिखाई दे रही है पानी घुसने के बाद समिति में मजदूरों द्वारा पानी निकालने की जद्दोजहद देखने को मिली।Conclusion:(परिवहन के अभाव के ख़रीदी प्रभावित)
बता दें कि धान खरीदी केंद्र में परिवहन ना होने से धान खरीदी प्रभावित हो रही है ओवरस्टॉक के कारण धान रखने की क्षमता नहीं है जिससे खरीदी बार-बार बंद कर दी जा रही है ऊपर से आसमानी आफत से खरीदी प्रभावित हो रही है जिससे किसान परेशान नजर आ रहे हैं।
बता दें कि जिले के बीजा, साजा, परसबोड,हाटरांका,मोहभट्ठा ,कंतेली जैसे सेवा सहकारी समितियों में समय से परिवहन नहीं हुआ है या हजारों कट्टे धान जाम है।
बाईट-1 राधे पटेल कर्मचारी सेवा सहकारी समिति बीजा
बाईट-2 मोहित पटेल ग्रामीण बीजा
बाईट-3 गोपाल पटेल किसान बीजा
बाईट-4 कृष्णा राठी अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति( काला टोपी)
Last Updated : Jan 9, 2020, 11:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.