बेमेतरा: कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण के मद्देनजर जिले के किसान नेता योगेश तिवारी ने अपने निजी खर्च से पूरे शहर को सैनिटाइज किया है. अब उनकी टीम गांवों को सैनिटाइज कर रही है जिससे वैश्विक महामारी से लोगों को बचाया जा सके.
किसान नेता की इस मुहिम को लगातार नगर के युवाओं का साथ मिल रहा है. 6 गाड़ियों की मदद से सैनिटाइज करने का काम किया गया है. नगर में मोहभठ्टा वार्ड बैंक कॉलोनी के बाद जिला न्यायालय एसडीएम तहसील कार्यालय, मजिस्ट्रेट बंगला सिविल लाइन परशुराम वार्ड, जिला अस्पताल सब्जी मंडी सहित पूरे नगर को सैनिटाइज किया गया है.
स्वच्छता अभियान को युवा और महिलाओं का मिला साथ
अब स्वच्छता टीम ने गांवों का रुख किया है. अब गांवों में स्वच्छता अभियान चलाकर सैनिटाइज करने का काम किया जाएगा. गांवों में स्वच्छता दल को युवाओं और महिलाओं की सहायता मिल रही है. किसान नेता योगेश ने बताया कि 'हमने वैश्विक महामारी के मद्देनजर अपने विधानसभा को सुरक्षित रखने के लिए सैनिटाइज करने का काम कर रहे हैं. नगर को सैनिटाइज करने के बाद हम अब गांवों को सैनिटाइज कर रहे हैं'.