बेमेतराः मुनरबोड गांव के किसानों की निस्तारी जमीन पर सरपंच द्वारा गौठान बनाना का मामला सामने आया है. इससे नाराज किसानों ने कलेक्टर से सरपंच की शिकायत की है.
बता दें कि कुछ माह पहले ही प्रदेश सरकार द्वारा गांव में निस्तारी कर रहे किसानों को पट्टा वितरण किया गया है, जिसके बाद भी सरपंच ने बिना किसी पूर्व सूचना के किसानों का खलिहान तोड़वा दिया.
क्या कहते हैं किसान
किसान बल्लू पाल की माने तो वे पिछले 30 वर्षों से शासकीय भूमि पर निस्तारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरपंच मनमानी कर निस्तारी जमीन पर गौठान बना रहे हैं, जो गलत है.
वहीं किसान अशोक कुमार ने कहा कि, 'हमारे निस्तारी जमीन पर सरपंच गौठान बना रहा हैं, इसमें कुल 8 एकड़ की भूमि शामिल है. प्रति किसानों की 20-30 डिसमिल में निस्तारी हो रही है.