ETV Bharat / state

बेमेतराः निस्तारी जमीन पर बन रहा गौठान, किसानों ने कलेक्टर से की शिकायत - collector

बता दें कि कुछ माह पहले ही प्रदेश सरकार द्वारा गांव में निस्तारी कर रहे किसानों को पट्टा वितरण किया गया है, जिसके बाद भी सरपंच ने बिना किसी पूर्व सूचना के किसानों का खलिहान तोड़वा दिया.

निस्तारी जमीन पर बन रहा गौठान, किसानों ने कलेक्टर से की शिकायत
author img

By

Published : May 18, 2019, 3:10 PM IST

बेमेतराः मुनरबोड गांव के किसानों की निस्तारी जमीन पर सरपंच द्वारा गौठान बनाना का मामला सामने आया है. इससे नाराज किसानों ने कलेक्टर से सरपंच की शिकायत की है.

निस्तारी जमीन पर बन रहा गौठान, किसानों ने कलेक्टर से की शिकायत

बता दें कि कुछ माह पहले ही प्रदेश सरकार द्वारा गांव में निस्तारी कर रहे किसानों को पट्टा वितरण किया गया है, जिसके बाद भी सरपंच ने बिना किसी पूर्व सूचना के किसानों का खलिहान तोड़वा दिया.

क्या कहते हैं किसान
किसान बल्लू पाल की माने तो वे पिछले 30 वर्षों से शासकीय भूमि पर निस्तारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरपंच मनमानी कर निस्तारी जमीन पर गौठान बना रहे हैं, जो गलत है.

वहीं किसान अशोक कुमार ने कहा कि, 'हमारे निस्तारी जमीन पर सरपंच गौठान बना रहा हैं, इसमें कुल 8 एकड़ की भूमि शामिल है. प्रति किसानों की 20-30 डिसमिल में निस्तारी हो रही है.

बेमेतराः मुनरबोड गांव के किसानों की निस्तारी जमीन पर सरपंच द्वारा गौठान बनाना का मामला सामने आया है. इससे नाराज किसानों ने कलेक्टर से सरपंच की शिकायत की है.

निस्तारी जमीन पर बन रहा गौठान, किसानों ने कलेक्टर से की शिकायत

बता दें कि कुछ माह पहले ही प्रदेश सरकार द्वारा गांव में निस्तारी कर रहे किसानों को पट्टा वितरण किया गया है, जिसके बाद भी सरपंच ने बिना किसी पूर्व सूचना के किसानों का खलिहान तोड़वा दिया.

क्या कहते हैं किसान
किसान बल्लू पाल की माने तो वे पिछले 30 वर्षों से शासकीय भूमि पर निस्तारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरपंच मनमानी कर निस्तारी जमीन पर गौठान बना रहे हैं, जो गलत है.

वहीं किसान अशोक कुमार ने कहा कि, 'हमारे निस्तारी जमीन पर सरपंच गौठान बना रहा हैं, इसमें कुल 8 एकड़ की भूमि शामिल है. प्रति किसानों की 20-30 डिसमिल में निस्तारी हो रही है.

Intro:सरपंच ने किसानों की निस्तारी ज़मीन तोड़कर गौठान बनाने की ठान
नाराज किसानो ने कलेक्टर से की शिकायत

बेमेतरा 18 मईं

जिले के नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम मुनरबोड के किसानो के निस्तारी कर रहे जमीन पर गांव के सरपंच ने गौठान बनाने की जिद ठान ली जिससे नाराज दर्जन भर किसानों ने कलेक्ट्रेट आकर कलेक्टर महादेव कावरे से सरपंच की शिकायत कर दी।

बता दे कि कुछ माह पूर्व ही प्रदेश सरकार द्वारा गांव में निस्तारी कर रहे किसानों को भू -स्वामी पट्टा वितरण किया गया है जिसके बाद भी गांव के सरपंच ने बिना किसी पूर्व सूचना के ताबड़तोड़ किसानों के खलिहान तोड़वा दिए जिससे किसानों में आक्रोश है।

निस्तारी किसान बल्लू पाल ने बताया कि विगत 30 वर्षों से हम शासकीय भूमि पर निस्तारी कर रहे है आजतक शासन प्रशासन ने कभी कुछ नही किया और गांव के सरपंच मनमानी कर निस्तारी जमीन पर गौठान बना रहे है जो गलत है।

गांव के किसान अशोक कुमार ने कहा कि हमारे निस्तारी जमीन को सरपंच गौठान बना रहा है जिसमे टोटल 8 एकड़ भूमि है हम प्रति किसानों के 20-30 डिसमिल में निस्तारी हो रही है जिसे तोड़ना गलत है। जिसकी शिकायत हम कलेक्टर से करने आये है।

बाईट- बल्लू पाल ( भगवा गमछा)
बाईट-अशोक कुमार (ब्लू शर्ट) Body:BmtConclusion:Bmt
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.