ETV Bharat / state

बेमेतरा में कर्मचारी संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, धान परिवहन करने की मांग

बेमेतरा जिला के सरकारी कर्मचारी संघ के द्वारा बेमेतरा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर धान खरीदी नीति के अनुसार उपार्जन केंद्रों से धान परिवहन कराने के लिए मांग की गई है. साथ ही बढ़ती महंगाई के मद्देनजर भंडारण शुल्क एवं समिति शुल्क बढ़ाने की मांग की है.memorandum to Bemetara collector

बेमेतरा में कर्मचारी संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बेमेतरा में कर्मचारी संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 6:56 PM IST

Updated : Oct 10, 2022, 7:07 PM IST

बेमेतरा : समिति के कर्मचारियों ( Employees union submitted memorandum ) में अपने ज्ञापन में लिखा है कि ''विपणन संघ के द्वारा 72 घंटे में धान के परिवहन का आश्वासन दिया गया है परंतु ऐसा नहीं होता है. जिसके कारण समितियों को शार्टेज की समस्या से जूझना पड़ता है और समिति कर्मचारियों को समय से वेतन का भुगतान नहीं हो पाता है. समिति कर्मचारियों सुरक्षा भंडारण शुल्क राशि 12 से बढ़ाकर 35 करने और खरीदी कमीशन को 31 से 55 रुपये करने की मांग की गई (memorandum to Bemetara collector ) है .

ये भी पढ़ें- बेमेतरा के दाढ़ी उपतहसील कार्यालय में कोटवार ने लगाई फांसी


मामले को लेकर अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी ने कहां की धान खरीदी में समय से परिवहन की मांग एवं महंगाई के मद्देनजर सड़कों में मांग को लेकर कर्मचारी संघ के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है. जिन्हें शासन को भेज दिया जाएगा.

बेमेतरा : समिति के कर्मचारियों ( Employees union submitted memorandum ) में अपने ज्ञापन में लिखा है कि ''विपणन संघ के द्वारा 72 घंटे में धान के परिवहन का आश्वासन दिया गया है परंतु ऐसा नहीं होता है. जिसके कारण समितियों को शार्टेज की समस्या से जूझना पड़ता है और समिति कर्मचारियों को समय से वेतन का भुगतान नहीं हो पाता है. समिति कर्मचारियों सुरक्षा भंडारण शुल्क राशि 12 से बढ़ाकर 35 करने और खरीदी कमीशन को 31 से 55 रुपये करने की मांग की गई (memorandum to Bemetara collector ) है .

ये भी पढ़ें- बेमेतरा के दाढ़ी उपतहसील कार्यालय में कोटवार ने लगाई फांसी


मामले को लेकर अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी ने कहां की धान खरीदी में समय से परिवहन की मांग एवं महंगाई के मद्देनजर सड़कों में मांग को लेकर कर्मचारी संघ के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है. जिन्हें शासन को भेज दिया जाएगा.

Last Updated : Oct 10, 2022, 7:07 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.