बेमेतरा: बेमेतरा के विभिन्न शासकीय कार्यालयों का गुरुवार को दुर्ग संभाग आयुक्त महादेव कांवरे ने आकस्मिक निरीक्षण (Durg Divisional Commissioner Surprise inspection) किया. इस दौरान वे बेमेतरा के उप पंजीयक कार्यालय पहुंचे. जहां लोक सेवा गारंटी रजिस्टर को संधारित नहीं करने के कारण उप पंजीयक कार्यालय के रिकॉर्ड कीपर मनोज साहू को निलंबित कर दिया है. Bemetara latest news
विभागीय जांच के दिए आदेश: संभाग आयुक्त महादेव कांवरे कार्यालय समय से पहले बेमेतरा पहुंचे थे. वह सबसे पहले बेमेतरा के उप पंजीयक कार्यालय पहुंचे, जिसके बाद विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय और जनपद पंचायत कार्यालय का भी आकस्मिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कुल 21 कर्मचारी समय पर उपस्थित नहीं थे. इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधितों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. वहीं जिम्मेदार अधिकारी उप पंजीयक वीणा पवार एवं ब्लॉक खंड शिक्षा अधिकारी खरे को अधीनस्थों पर नियंत्रण नहीं रखने के कारण विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.
यह भी पढ़ें: बेमेतरा के आंगनबाड़ी केंद्र में लापरवाही, कई महीनों से नहीं मिला विटामिन वाला आटा
समय पर दफ्तर नहीं पहुंच रहे कर्मचारी, कारण बताओ नोटिस जारी: बेमेतरा जिले के शासकीय कार्यालयों में कर्मचारियों के देरी से आने की शिकायत लंबे अरसे से मिल रही थी. जिसके ध्यान में रखकर आज दुर्ग संभाग आयुक्त महादेव कांवरे ने आकस्मिक निरीक्षण किया. उन्होंने समय से कार्यालय नहीं आने पर 21 कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है. वहीं लोक सेवा गारंटी रजिस्टर संधारित नहीं करने के कारण उप पंजीयक कार्यालय के रिकॉर्ड कीपर मनोज साहू को निलंबित कर दिया है.