ETV Bharat / state

धान खरीदी के बीच DSO का हुआ दुर्ग ट्रांसफर, अंडस्कर को मिली कमान - DSO का ट्रांसफर

धान खरीदी के बीच बेमेतरा के DSO बिहावन लाल चंद्राकर का ट्रांसफर दुर्ग कर दिया गया है. उनके स्थान पर बलौदाबाजार जिले में खाद भंडारण विभाग के सहायक प्रबंधक के पद पर पदस्थ राहुल अण्डस्कर को जिला का नया DSO बनाया गया है.

DSO का ट्रांसफर
DSO का ट्रांसफर
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 5:21 PM IST

बेमेतरा: जिले में धान खरीदी में अव्यवस्था के कारण अब तक पांच समिति प्रबंधकों पर गाज गिर चुकी है. जिसके बाद अब धान खरीदी के बीच ही जिले के DSO बिहावन लाल चंद्राकर का ट्रांसफर भी दुर्ग कर दिया गया है. उनके स्थान पर बलौदाबाजार जिले में खाद भंडारण विभाग के सहायक प्रबंधक के पद पर पदस्थ राहुल अण्डस्कर को जिला का नया DSO बनाया गया है.

DSO का ट्रांसफर
DSO का ट्रांसफर

धान खरीदी में लापरवाही हो सकता है ट्रांसफर का कारण
बता दें कि जब से जिले के DSO पद पर बीएल चंद्राकर की नियुक्ति हुई थी. तब से ही DSO विवादों में रहें है. जिले के धान उपार्जन केंद्रों में बारदाना संकट और धान का परिवहन नहीं होना भी उनके ट्रांसफर का मुख्य कारण बताया जा रहा है.

पढ़े: सड़क दुर्घटना में घायल शख्स ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

किसानों में प्रशासन के खिलाफ रोष
धान खरीदी को लेकर किसानों में शासन और प्रशासन के खिलाफ रोष है. लगातार धान खरीदी को लेकर धरना प्रदर्शन और विवादों की स्थिति बनी हुई है. जिससे प्रशासन और किसानों के बीच आपस में टकराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है.

बेमेतरा: जिले में धान खरीदी में अव्यवस्था के कारण अब तक पांच समिति प्रबंधकों पर गाज गिर चुकी है. जिसके बाद अब धान खरीदी के बीच ही जिले के DSO बिहावन लाल चंद्राकर का ट्रांसफर भी दुर्ग कर दिया गया है. उनके स्थान पर बलौदाबाजार जिले में खाद भंडारण विभाग के सहायक प्रबंधक के पद पर पदस्थ राहुल अण्डस्कर को जिला का नया DSO बनाया गया है.

DSO का ट्रांसफर
DSO का ट्रांसफर

धान खरीदी में लापरवाही हो सकता है ट्रांसफर का कारण
बता दें कि जब से जिले के DSO पद पर बीएल चंद्राकर की नियुक्ति हुई थी. तब से ही DSO विवादों में रहें है. जिले के धान उपार्जन केंद्रों में बारदाना संकट और धान का परिवहन नहीं होना भी उनके ट्रांसफर का मुख्य कारण बताया जा रहा है.

पढ़े: सड़क दुर्घटना में घायल शख्स ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

किसानों में प्रशासन के खिलाफ रोष
धान खरीदी को लेकर किसानों में शासन और प्रशासन के खिलाफ रोष है. लगातार धान खरीदी को लेकर धरना प्रदर्शन और विवादों की स्थिति बनी हुई है. जिससे प्रशासन और किसानों के बीच आपस में टकराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है.

Intro:एंकर- जिले में धान खरीदी में व्याप्त अव्यवस्था के चलते अब तक पांच समिति प्रबंधकों पर गाज गिर चुकी है अब धान खरीदी के बीच ही जिले के डीएमओ बिहावन लाल चंद्राकर का स्थानांतरण भी दुर्ग कर दिया गया है उनके स्थान पर बलौदाबाजार जिले में खाद भंडारण विभाग के सहायक प्रबंधक के पद पर पदस्थ राहुल अण्डस्कर को जिला का नया डीएमओ बनाया गया है।Body:(धान खरीदी में लापरवाही माना जा रहा स्थानांतरण का कारण)
बता दे कि जब से जिले के डीएमओ पद पर बीएल चंद्राकर की नियुक्ति हुई थी तभी से ही डीएमओ विवादों में रहें है जिले के धान उपार्जन केंद्रों में बारदाना संकट एवम धान को परिवहन नही होना उनके स्थानांतरण का प्रमुख कारण बताया जा रहा है।Conclusion:(अव्यवस्था के चलते प्रशासन की हो रही किरकिरी)
धान खरीदी को लेकर किसानों में शासन और प्रशासन के विरुद्ध रोष व्याप्त है लगातार धान खरीदी को लेकर के धरना प्रदर्शन एवं विवादों की स्थिति बनी हुई है लगातार प्रशासन और किसानों के विरुद्ध आपस में टकराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
@desk-स्थानांतरण की आदेश कॉपी अटैच है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.