बेमेतरा: केंद्र सरकार ने कोरोना काल की वजह से वाहन मालिकों को राहत दी है. ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस सर्टिफिकेट, आरसी समेत अन्य दस्तावेजों की वैधता की अवधि 31 मार्च 2021 तक बढ़ाई गई है. ताकि वाहन मालिक अपने सारे कामकाज पूरे कर सकें. बावजूद इसके जिला परिवहन कार्यालय में लापरवाही के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अधिकारियों का कहना है कि वर्कस की कमी की वजह से ऐसा हो रहा है.
पढ़ें: बेमेतरा: नेशनल हाईवे पर पलटा धान से लदा ट्रक
बेमेतरा में वाहन मालिक परेशान नजर आ रहे हैं. परिवहन कार्यालय कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है. ऐसे में अब जिलेवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कार्यालय का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है. वाहन मालिक भी खासे परेशान नजर आ रहे हैं.
पढ़ें: बेमेतरा कलेक्टर ने दी कोरोना वैक्सीनेशन की जानकारी
16 पदों में केवल 3 की हुई भर्ती
जिले के एकमात्र आरटीओ कार्यालय में 16 पद खाली थे. जिसमें केवल तीन पदों पर भर्ती हो पाई है. 1 अधिकारी और 2 कर्मचारी हैं. इनसे पूरे कार्यालय का कामकाज संभालना पड़ता है. कार्यालय का कामकाज प्रभावित होता है. चेकिंग अभियान भी प्रभावित हो रहा है. धड़ल्ले से अवैध टैक्सी बिना परमिट के दौड़ रही है.
परिवहन कार्यालय में साफ सफाई की कमी
परिवहन कार्यालय में न चपरासी है और न ही स्वीपर है. आलम यह है कि भीड़ जमा होने पर कामकाज प्रभावित हो रहा है. जिम्मेदार अब तक भर्ती को लेकर सजग दिखाई नहीं दे रहे हैं. फाइल को सुरक्षित रखना, साफ-सफाई समते कई कार्य प्रभावित है. परिवहन लाइसेंस कार्ड बनाने में प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों के साथ कर्मचारी जैसे-तैसे काम कर रहे हैं.
अब 100 की जगह केवल 70 आवेदन हो रहे आमंत्रित
जिला परिवहन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले प्रतिदिन 100 आवेदन आते थे. अब वर्क लोड के कारण 70 आवेदन ही लिए जा रहे हैं. अब कम करने की तैयारी की जा रही है. ताकि दबाव कम हो सके. अधिकारी लाइसेंस के काम में लग जाते हैं. ड्राइवर्स का परीक्षण बाधित होता है. दूरदराज से वाहन चालान परीक्षण के लिए आए लोगों को वापस जाना पड़ रहा है.
ITI भवन में संचालित हो रहा परिवहन कार्यालय
भवन के अभाव में आईटीआई भवन में आरटीओ कार्यालय का संचालन किया जा रहा है. कलेक्टर शिव अनन्त तायल ने कहा कि हम प्रयासरत हैं कि आरटीओ कार्यालय में जल्द ही कर्मचारियों की भर्ती हो. ताकि लोगों की परेशानी दूर हो सके.