ETV Bharat / state

Bemetara : देवकर में डबल मर्डर से सनसनी, गिरफ्त में आरोपी

देवकर में दो लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है. लेकिन अब तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है.

bemetara
देवकर में डबल मर्डर का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 3:41 PM IST

बेमेतरा : देवकर चौकी क्षेत्र के डेहरी रोड फॉर्म हाउस में दो लोगों की निर्मम हत्या हुई थी. इस मामले में आरोपी को पुलिस ने मौका ए वारदात से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने दो लोगों पर जानलेवा हमला किया था.

कहां हुई वारदात : यह मामला साजा थाना क्षेत्र में देवकर चौकी इलाके का है. डेहरी रोड पर बचेड़ी गांव का निवासी विनोद यादव और सुरेश धुर्वे देवकर अपने गांव बचेड़ी जा रहे थे. इसी दौरान सुनसान सड़क पर बद्रीनाथ यादव घात लगाकर उनका इंतजार कर रहा था. जैसे ही दोनों बद्रीनाथ के पास से गुजरे, उसने उन पर पीछे से हमला कर दिया. बद्रीनाथ ने विनोद और सुरेश के सिर पर लाठी मारी. दोनों को बचाव का मौका भी नहीं मिला. दोनों के जमीन पर गिरने के बाद भी आरोपी ने लाठियों से हमला जारी रखा. दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना : इस घटना के बाद आरोपी पास के ही खेतों में जाकर छिप गया. जब रास्ते से ग्रामीण गुजरे तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने पंचनामा के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. जब आसपास के एरिया से तलाशी ली गई तो आरोपी बद्रीनाथ खेतों में डंडे के साथ बेसुध मिला. पुलिस ने बद्रीनाथ को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- नांदघाट नेशनल हाईवे में लूट का आरोपी गिरफ्तार

क्यों की गई हत्या : पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उससे हत्या का कारण पूछा. लेकिन अबतक आरोपी ने हत्या के कारण की जानकारी नहीं दी है. अब पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है.

बेमेतरा : देवकर चौकी क्षेत्र के डेहरी रोड फॉर्म हाउस में दो लोगों की निर्मम हत्या हुई थी. इस मामले में आरोपी को पुलिस ने मौका ए वारदात से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने दो लोगों पर जानलेवा हमला किया था.

कहां हुई वारदात : यह मामला साजा थाना क्षेत्र में देवकर चौकी इलाके का है. डेहरी रोड पर बचेड़ी गांव का निवासी विनोद यादव और सुरेश धुर्वे देवकर अपने गांव बचेड़ी जा रहे थे. इसी दौरान सुनसान सड़क पर बद्रीनाथ यादव घात लगाकर उनका इंतजार कर रहा था. जैसे ही दोनों बद्रीनाथ के पास से गुजरे, उसने उन पर पीछे से हमला कर दिया. बद्रीनाथ ने विनोद और सुरेश के सिर पर लाठी मारी. दोनों को बचाव का मौका भी नहीं मिला. दोनों के जमीन पर गिरने के बाद भी आरोपी ने लाठियों से हमला जारी रखा. दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना : इस घटना के बाद आरोपी पास के ही खेतों में जाकर छिप गया. जब रास्ते से ग्रामीण गुजरे तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने पंचनामा के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. जब आसपास के एरिया से तलाशी ली गई तो आरोपी बद्रीनाथ खेतों में डंडे के साथ बेसुध मिला. पुलिस ने बद्रीनाथ को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- नांदघाट नेशनल हाईवे में लूट का आरोपी गिरफ्तार

क्यों की गई हत्या : पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उससे हत्या का कारण पूछा. लेकिन अबतक आरोपी ने हत्या के कारण की जानकारी नहीं दी है. अब पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.