ETV Bharat / state

बेमेतरा: बेमौसम बरसात ने बढ़ाई ठंड, घने कोहरे से लोग परेशान - सुबह ठंड की दस्तक के साथ कोहरा भी छा गया है.

मौसम में आई अचानक बदलाव से ठंड और बढ़ गई है. बेमेतरा में घना कोहरा और धुंध से 10 मीटर देखना भी मुश्किल हो रहा है.

Dewarbija, weather knocked on Bija roads in  Bemetra
देवरबीजा, बीजा सड़कों पर मौसम ने दी दस्तक
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 11:19 AM IST

बेमेतरा: दो दिनों से बेमेतरा का मौसम खराब है. मंगलवार को देवरबीजा और बीजा क्षेत्र में अचानक हुई बारिश से जिले में ठंड बढ़ गया है. वहीं धुंध की वजह से सड़कों पर वाहन चालकों और स्कूली बच्चों को परेशानी हो रही है.

देवरबीजा, बीजा सड़कों पर मौसम ने दी दस्तक

यातायात प्रभावित

कोहरे के कारण सुबह सड़कों पर वाहनों की रफ्तार काफी धीमी है. खासकर ग्रामीण क्षेत्र में कोहरे का असर ज्यादा दिखाई दे रहा था. देवरबीजा, बीजा, केशडबरी, साजा, बेमेतरा जाने वाले दो पाहिया और चार पाहिया वाहनों को लाइट जलाकर कर चलना पड़ रहा है.

बेमेतरा: दो दिनों से बेमेतरा का मौसम खराब है. मंगलवार को देवरबीजा और बीजा क्षेत्र में अचानक हुई बारिश से जिले में ठंड बढ़ गया है. वहीं धुंध की वजह से सड़कों पर वाहन चालकों और स्कूली बच्चों को परेशानी हो रही है.

देवरबीजा, बीजा सड़कों पर मौसम ने दी दस्तक

यातायात प्रभावित

कोहरे के कारण सुबह सड़कों पर वाहनों की रफ्तार काफी धीमी है. खासकर ग्रामीण क्षेत्र में कोहरे का असर ज्यादा दिखाई दे रहा था. देवरबीजा, बीजा, केशडबरी, साजा, बेमेतरा जाने वाले दो पाहिया और चार पाहिया वाहनों को लाइट जलाकर कर चलना पड़ रहा है.

Intro:बेमेतरा:बेमेतरा.में दो.दिनों से मौसम खराब.हुआ है.कल.04 फरवरी मंगलवार को. देवरबीजा, बीजा.क्षेत्रों मे बारिश हुआ था.और.05 फरवरी बुधवार को.सुबह से. सडकों पर..कोहरा.ही कोहरा.छाया.हुआ बुधवार सुबह धुंध की पतली चादर भी नजर आई। धुंध की वजह से सड़कों पर वाहन चालकों और स्कूली बच्चों को भी परेशानी हुई। स्कूली बच्चों व वाहन चालकों को भी परेशानी उठानी पड़ी है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक कोहरा छंट था अचानक मौसम में हुए परिवर्तन से तबीयत. खराब.होने कि बहुत ज्यादा .आशंका डाक्टरों ने विशेष सावधानी बरतने को.कहाBody:ठंड आते ही छाया कोहरा

आप.को.बता.दे.कि.बुधवार सुबह को मौसम में परिवर्तन हो गया है। ठंड की शुरुआत के साथ ही वातावरण में कोहरा छा गया। कोहरा व धुंध मौसम के अचानक बदलने से बनते हैं। यहीं कारण है कि बुधवार सुबह ठंड की दस्तक के साथ कोहरा भी छा गया है। इसमें पानी की बूंद वातावरण में जमा हो जाती है और वह जमीन पर नहीं गिर पाती, जिससे कोहरा बन जाता हैConclusion:सड़क पर यातायात हुआ प्रभावित:

ज्ञात.हो.कि.कोहरे के कारण सुबह सड़क पर वाहनों की रफ्तार भी प्रभावित हुई है। वाहन चालक को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए अपने वाहनों की गति को ब्रेक देना पड़ा। खासकर ग्रामीण क्षेत्र में कोहरे का असर ज्यादा दिखाई दे रहा था। देवरबीजा, बीजा.,केशडबरी, साजा.बेमेतरा जाने वाले दो.पाहिये,चार.पाहिये वाहनो को.लाइट जलाकर कर.चलना.पडा ,और देवरबीजा, बीजा.सडकों पर.मार्निग.वाक करने.लेकिन नही. निकले
-------
बाइट 1:बिशन.यादव.राहगीर. देवरबीजा

बाइट 2:विक्की.देवांगन राहगीर देवरबीजा

बाइट 3मनोज.पटेल राहगीर बीजा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.