बेमेतरा: जिले के देवकर नगर पंचायत में BJP को बड़ा झटका लगा है. देवकर नगर पंचायत की अध्यक्ष जयंत्री साहू ने भाजपा का साथ छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. प्रदेश के कृषि मंत्री और साजा क्षेत्र के विधायक रविन्द्र चौबे ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई है. अध्यक्ष के साथ एक पार्षद ने भी कांग्रेस में प्रवेश किया है. बता दें बीते दिनों देवकर नगर पंचायत के 3 पार्षदों ने पहले ही BJP को छोड़ कांग्रेस में प्रवेश कर चुके हैं. जिसके बाद से ही अध्यक्ष के कांग्रेस में प्रवेश की अटकलें काफी तेज हो गयी थी.
पढ़ें: रायपुर: कांग्रेस ने पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को भेजा करेला, परंपरा के अपमान का लगाया आरोप
15 अगस्त को 3 पार्षदों ने ली थी कांग्रेस की सदस्यता
देवकर नगर पंचायत में 6 महीने पहले हुए नगरी निकाय चुनाव में BJP के 8 पार्षदों ने जीत दर्ज की थी. जिनमें से तीन पार्षदों ने 15 अगस्त के दिन कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की घोषणा की थी. नगर पंचायत अध्यक्ष जयंत्री बाई साहू अपने 1 साथी पार्षद मनीष निषाद के साथ रविंद्र चौबे के रायपुर स्थित निवास पहुंचकर कांग्रेस में शामिल हो गई है. देवकर में नगर पंचायत अध्यक्ष जयंत्री साहू के कांग्रेस में प्रवेश फैली तो सुबह से ही कांग्रेस नेता जनप्रतिनिधि और एल्डरमैन जयंत्री बाई साहू के निवास पहुंचने लगे. इस दौरान खुशी का माहौल देखा गया.ॉ
CMO की शिकायत
17 अगस्त को नगर पंचायत देवकर के अध्यक्ष जयंत्री बाई साहू, पार्षदों और BJP नेताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर CMO के कार्यप्रणाली पर हस्तक्षेप करने की मांग की थी. शिकायत में कहा गया था कि CMO राजनीतिक संरक्षण के कारण बैठक नहीं करा रहे हैं. जिससे नगर के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं.