बेमेतरा: जिले में इन दिनों शुभ लग्न के मद्देनजर लॉकडाउन में भी विभाग का दौर जारी है. परिजनों के द्वारा लगातार नाबालिग के विवाह के मामले भी सामने आ रहे हैं. बीते दिनों पुलिस ने जिले के दाढ़ी और कोंगियाकला गांव में नाबलिग के हाथ पीले होने से बचाय और बाल विवाह रुकवा कर संबंधितों को समझाइश दी.
![Department of Women and Child Development halts the marriage of a minor in Bemetara](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bmt-01-child-marriage-halted-bmt-img-rtu-cg10007_23052021102448_2305f_1621745688_1008.jpg)
अधिकारियों ने रुकवाई 2 नाबलिगों की शादी
पूरा मामला बेमेतरा जिला के दाढ़ी और साजा ब्लॉक के ग्राम कोगियाकला का है. जहां बीते दिनों बाल विवाह की सूचना पर महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्व और पुलिस की टीम मौके पर पहुँच कर बाल विवाह रुकवाया है. उपस्थित अधिकारियों ने नाबालिग के परिजनों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम की जानकारी दी और भारतीय दंड विधान के तहत 2 वर्ष की सजा और 1 लाख के जुर्माना के बारे में बतलाया. जिसके बाद परिजनों ने विवाह रोकने सहमति दी. इसके साथ बाल विवाह कानून से अनजान होने की जानकारी दी. मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने परिजनों से लड़की की उम्र 18 साल और लड़के की उम्र 21 साल होने पर ही विवाह करने शपथ पत्र भरवाया है.
![Department of Women and Child Development halts the marriage of a minor in Bemetara](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bmt-01-child-marriage-halted-bmt-img-rtu-cg10007_23052021102448_2305f_1621745688_644.jpg)
जानकारी के आभाव में ग्रामीण करते हैं नाबलिग की शादी
जिले में अक्सर नाबालिग के शादी के मामले सामने आते रहे हैं. जहां जानकारी के अभाव में परिजनो के द्वारा बच्चों के उम्र से पहले ही शादी कर दी जाती है. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण अशिक्षा है. जिसके अभाव में ग्रामीण 18 वर्ष से पहले ही बालिकाओं के हाथ पीले कर देते हैं. वही परिजनों को इसके दुष्परिणाम के बारे में जानकारी नहीं होती. इन दिनों लगातार प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा दबिश देकर बाल विवाह रुकवाया जा रहा है.
![Department of Women and Child Development halts the marriage of a minor in Bemetara](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bmt-01-child-marriage-halted-bmt-img-rtu-cg10007_23052021102448_2305f_1621745688_893.jpg)
बेमेतरा की जीवनदायिनी शिवनाथ नदी सूखी, जल संकट गहराया
संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को शो-काज नोटिस जारी
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बेमेतरा द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने और वरिष्ठ अधिकारियों को बाल विवाह की पूर्व सूचना नहीं देने पर सम्बंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दाढ़ी शमीना बेगम और महिला सुपरवाइजर मुख्यालय ग्राम दाढ़ी उत्तरा बंजारे को शो कॉज नोटिस जारी किया है. आगे अनशासनात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है.
कार्रवाई के दौरान राजस्व महिला और बाल विकास विभाग और पुलिस टीम रही मौजूद
अधिकारियों की समझाइश के बाद परिजनों ने विवाह स्थगित कर दिया. समझाइश देने नायाब तहसीलदार राजकुमार मरावी, पर्यवेक्षक साजा मिला बंजारे, विविध सह परीविक्षा अधिकारी ईश्वरी वाल्दे, हितेश्वरी साहू, दिनेश कश्यप, चेतन सिंह मौजूद रहे.