बेमेतरा: जिले के साजा नगर पंचायत में व्यापारियों ने सोमवार को लॉकडाउन में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शराब दुकान को बंद करने की मांग की है. व्यपारियों ने SDM आशुतोष चतुर्वेदी की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग उनके सामने रखी.
कलेक्टर ने जारी किया आदेश
जिले में कलेक्टर शिव अनंत तायल की ओर से जारी आदेश पर 8 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया है. जिसमें दवाई दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया गया है. साजा नगर पंचायत के व्यापारियों ने सोमवार को SDM को ज्ञापन सौंपकर साजा क्षेत्र में शराब दुकान बंद करने की मांग की है.
आंदोलन के लिए होना पड़ेगा मजबूर: व्यापाारी
ज्ञापन में लिखा गया है कि लॉकडाउन की अवधि में यदि शराब दुकान का संचालन होते रहा तो संक्रमण और भी तेजी से बढ़ सकता है. इसलिए व्यापारियों और नगर वासियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के मद्देनजर शराब दुकान को तत्काल बंद किया जाए. व्यापारियों ने तत्काल मांग नहीं मानने पर आंदोलन की चेतावनी दी हैं.
शराब दुकान खुलने से संक्रमण बढ़ने का खतरा: व्यापारी
व्यापारियों ने यह तर्क दिया कि कलेक्टर के आदेश के परिपालन में हमने लॉकडाउन का पूर्ण रूप से सहयोग देकर अपने प्रतिष्ठानों को बंद किया है. लेकिन प्रशासन को भी ये ध्यान रखना चाहिए कि शराब दुकान में बढ़ती भीड़ से संक्रमण फैलने का खतरा है. जिसे तत्काल बंद कर देना चाहिए. ज्ञापन सौंपने व्यपारी संघ के अध्यक्ष निकेश जैन, सचिव राकेश गुप्ता और मीडिया प्रभारी टुमेश जायसवाल उपस्थित रहे.