बेमेतरा: 2 दिन पहले शिवनाथ नदी के अमोरा घाट में डूबने से शहर के युवा हर्ष चावला की मौत हो गई थी. मामले में परिजनों और किसान नेता योगेश तिवारी ने कलेक्टर-एसपी से मिलकर संदेहास्पद मौत मामले न्यायायिक जांच की मांग की है.
बेमेतरा में 2 दिन पहले शिवनाथ नदी के अमोरा घाट में हर्ष चावला की डूबने से मौत हो गई थी, जिसे संदेहास्पद मौत के रूप में देखा जा रहा है. किसान नेता योगेश तिवारी और परिजनों ने मामले में कलेक्टर और एसपी से मुलाकात कर न्यायिक जांच की मांग की है. परिजनों का कहना है कि हर्ष की मौत नार्मल नहीं है, उसकी किसी ने हत्या की है. दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
24 घंटे बाद बरामद हुआ था युवक का शव
24 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ और गोताखोर की टीम ने शव बरामद किया था. पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मानकर चल रही है और इसी एंगल पर जांच कर रही है. वहीं परिजनों का कहना है कि आत्महत्या जैसी कोई वजह ही नही है. लिहाजा, न्याययिक जांच की जाए.
पढ़ें-बेमेतरा: शिवनाथ नदी में डूबे छात्र का शव 24 घंटे बाद बरामद
न्यायायिक जांच की मांग
कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि युवा साथी की संदेहास्पद मौत हुई है. जिसकी सच्चाई लोगों के सामने सार्वजनिक होनी चाहिए. चाहे वह घटना हो या षड्यंत्र, सच सामने आना चाहिए. इसीलिए हम न्यायायिक जांच की मांग करते हैं. वहीं परिजन टिंकू चावला ने कहा कि घटना के दिन हर्ष की उसके पापा के साथ 4-5 बजे के बीच बात हुई थी. उसके बाद अचानक क्या हुआ, उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया, इसकी जांच होनी चाहिए.
SDOP कर रहे हैं घटना की जांच
एसपी दिव्यांग पटेल ने कहा कि घटना की जांच SDOP कर रहे हैं. जांच में कुछ पाया जाएगा तो संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.