बेमेतरा/रायपुर: मामूली बात पर 8 अप्रैल को हुई हिंसा ने दो और जान ले ली है. शनिवार को हुई हिंसा के बाद विहिप ने 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया था. बंद के दौरान पुलिस की उपस्थिति के बावजूद सोमवार को बिरनपुर में प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया था. इस दौरान एक घर में आग लगा दी गई. इसमें हुए सिलेंडर विस्फोट में आईजी समेत पुलिसकर्मी घायल होने से साफ साफ बचे थे. इसी जले हुए के रहने वाले बाप बेटे का शव मंगलवार की सुबह बिरनपुर और कोरवाय गांव के बीच खेत में मिला. इनकी शिनाख्त साजा पुलिस ने की है.
बकरी पालकर परिवार करता था गुजारा: बेमेतरा पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलेसेला ने बताया कि "दोनों मृतक पिता-पुत्र बिरनपुर गांव के निवासी हैं. रहीम पिता उम्मद मोहम्मद (55 साल) और इदुल मोहम्मद पिता रहीम (35 साल) खेती किसानी के साथ बकरी पालन का कार्य करते थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार कल इन्हीं के घर आगजनी की घटना हुई थी."
परिवार के कुछ लोग अब भी लापता: बेमेतरा पुलिस अधीक्षक आई कल्याण ऐलसेला के मुताबिक दोनों शव गांव में आने के बाद प्रशासन की निगरानी में सिपुर्दे खाक किया जाएगा. उन्होंने बताया कि "उनके परिवार के कुछ लोग लापता भी बताए जा रहे हैं, जिनकी पतासाजी की जा रही है. वहीं पूरे बेमेतरा में धारा 144 प्रभावशील किया गया है."
चार दिन में तीन मौतें से दहला बेमेतरा: पूरा मामला साजा थाना क्षेत्र के बिरनपुर का है जहां 8 अप्रैल को 2 बच्चो से उपजे विवाद ने सांप्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया था. पहले दिन जहां लाठी डंडे चले और 22 वर्षीय युवक भुनेश्वर साहू की मौत हो गई. इसके विरोध में 10 अप्रैल को छग बंद रहा और जगह जगह विरोध प्रदर्शन चक्काजाम और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. 11 अप्रैल को बाप बेटे रहीम और इदुल की मौत ने बेमेतरा को दहला दिया है.
सीएम बोले-छत्तीसगढ़ में नफरत फैलाने का काम कर रही बीजेपी: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को इंडोर स्टेडियम में रमेश भाई के भगवत कथा में शामिल हुए. बेमेतरा हिंसा को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "यह घटना बहुत दुर्भाग्यजनक है. दो बच्चों के झगड़े में पता नहीं किस प्रकार से कन्फ्यूजन हुआ कि लोग उत्तेजित हो गए और एक नौजवान की मृत्यु हो गई. पुलिस पर भी पथराव हुआ. पूरी कोशिश प्रशासन की ओर से की गई, शांति स्थापित करने की. लेकिन पूरे प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के लोग वहां पहुंचकर कल जिस प्रकार से आगजनी हुई, वह तो जांच का विषय है. वहां जो आईजी थे वह भी बाल बाल बचे."
भाजपा पर धर्म के नाम पर विभाजन करने का आरोप: सीएम ने कहा कि "पहले नक्सलियों के कारण लगातार प्रदेश जल रहा था अब शांति की तरफ लौट रहा है. पूरे समाज में शांति और भाईचारा है. सभी धर्म सभी विचार के लोग एक दूसरे का सम्मान करते हुए रह रहे हैं. लेकिन नफरत फैलाने की जो कोशिश की जा रही है. वह बहुत दुर्भाग्यजनक है. यह समाज और छत्तीसगढ़ के लिए बिल्कुल उचित नहीं है." भाजपा के तालिबान वाले बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "वो कुंठित हो चुके हैं और कुंठित व्यक्ति से आप उम्मीद नहीं कर सकते कि वह क्या बात कर सकते हैं. यह कभी अफगानिस्तान, कभी पाकिस्तान, कभी तालिबान, पता नहीं क्या-क्या बोले जा रहे हैं. घटना घटी तुरंत कार्रवाई हुई और क्या कार्रवाई हो सकती है, लेकिन उनको तो आग लगाना है. उनका उद्देश्य है कि धर्म विभाजन करके आप राजनीति की रोटी सेके. इसके अलावा इनके पास और कोई रास्ता नहीं है."
यह भी पढ़ें- Bemetara Violence: अरुण साव ने सरकार पर लगाया छ्त्तीसगढ़ को तालिबान बनाने का आरोप, प्रदेश को बताया भूपेश का जिहादगढ़!
बलौदाबाजार में अलर्ट, समाज प्रमुखों की हुई बैठक: बेमेतरा में हुई घटना के बाद बलौदाबाजार जिला प्रशासन अलर्ट है. जिले में भाईचारा, शांति और सद्भाव बनाये रखने के लिए मंगलवार को जिला मुख्यालय में एसडीएम रोमा श्रीवास्तव ने सभी समाज प्रमुख की बैठक ली. शांति समिति की बैठक में पुलिस की गश्त बढाने के साथ ही आसपास के सीमेंट संयंत्रों में आने वाले लोगों, मकान में किरायदारों की सूची पुलिस को देने सहित अवैध शराब पर कड़ी पाबंदी लगाने का मांग की गई.