ETV Bharat / state

मौसम की मार झेल रहे किसान, तेज हवा से बर्बाद हुई केले की फसल

अतरिया गांव में कलेक्टर बाड़ी के नाम से महशूर फार्म हाउस में पपीते और केले की खेती कर रहे किसान जोगेन्द्र सिंह जाट ने बताया कि पहले तो तेज धूप-पानी की कमी और गर्म वातावरण के कारण पपीता पूरी तरह खराब हो गया

तेज हवा से बर्बाद हुई केले की फसल
author img

By

Published : Jun 3, 2019, 3:29 PM IST

बेमेतरा: जिले में फल की खेती करने वाले किसानों के लिए मौसम सामत बनकर आई है. पपीते की 14 एकड़ की खेती को बर्बाद हुए 14 दिन भी नहीं हुए और केले की फसल तेज आंधी से बर्बाद हो गई. 4 एकड़ में केले की फसल पूरी तरह आंधी की भेंट चढ़ गई है.

तेज हवा से बर्बाद हुई केले की फसल

जिले के अतरिया गांव में कलेक्टर बाड़ी के नाम से महशूर फार्म हाउस में पपीते और केले की खेती कर रहे किसान जोगेन्द्र सिंह जाट ने बताया कि पहले तो तेज धूप-पानी की कमी और गर्म वातावरण के कारण पपीता पूरी तरह खराब हो गया था और अब केले की फसल भी तेज-आंधी तूफान से बर्बाद हो गई है.

4 एकड़ में लगा केला आंधी तूफान से बर्बाद
किसानों ने बताया कि 14 एकड़ में पपीता लगाए गए थे जो तेज धूप और पानी की कमी से खराब हो गए. अब 4 एकड़ में लगा केला आंधी-तूफान से बर्बाद हो गया है. ऐसे में किसान आत्महत्या न करें तो क्या करें. उन्होंने सरकार से फसल क्षति राशि देने की गुजारिश की है ताकि वे अपना परिवार चला सकें.

पूरी फसल चौपट
किसान ने बताया कि 4 एकड़ केले की फसल तैयार करने में 3 लाख रुपये खर्च हुए थे. बड़ी मुश्किल से 8 हजार का केला बेचा था जिसमें 2 हजार का लेबर लग गया. अब आई आसमानी आफत ने पूरी फसल चौपट कर दी. अब खेत की फिर से जुताई कर गन्ने की फसल तैयार करेंगे.

बेमेतरा: जिले में फल की खेती करने वाले किसानों के लिए मौसम सामत बनकर आई है. पपीते की 14 एकड़ की खेती को बर्बाद हुए 14 दिन भी नहीं हुए और केले की फसल तेज आंधी से बर्बाद हो गई. 4 एकड़ में केले की फसल पूरी तरह आंधी की भेंट चढ़ गई है.

तेज हवा से बर्बाद हुई केले की फसल

जिले के अतरिया गांव में कलेक्टर बाड़ी के नाम से महशूर फार्म हाउस में पपीते और केले की खेती कर रहे किसान जोगेन्द्र सिंह जाट ने बताया कि पहले तो तेज धूप-पानी की कमी और गर्म वातावरण के कारण पपीता पूरी तरह खराब हो गया था और अब केले की फसल भी तेज-आंधी तूफान से बर्बाद हो गई है.

4 एकड़ में लगा केला आंधी तूफान से बर्बाद
किसानों ने बताया कि 14 एकड़ में पपीता लगाए गए थे जो तेज धूप और पानी की कमी से खराब हो गए. अब 4 एकड़ में लगा केला आंधी-तूफान से बर्बाद हो गया है. ऐसे में किसान आत्महत्या न करें तो क्या करें. उन्होंने सरकार से फसल क्षति राशि देने की गुजारिश की है ताकि वे अपना परिवार चला सकें.

पूरी फसल चौपट
किसान ने बताया कि 4 एकड़ केले की फसल तैयार करने में 3 लाख रुपये खर्च हुए थे. बड़ी मुश्किल से 8 हजार का केला बेचा था जिसमें 2 हजार का लेबर लग गया. अब आई आसमानी आफत ने पूरी फसल चौपट कर दी. अब खेत की फिर से जुताई कर गन्ने की फसल तैयार करेंगे.

Intro:तेज धूप पपीता स्वाहा,अब तेज हवा से केला की फसल बर्बाद
फल उत्पादकों को हो रहा लाखो का घाटा

बेमेतरा 3 जून

जिके के फल की खेती करने करने वाले किसानों के लिए मौसम सामत लेकर आयी है पपीते की 14 एकड़ की खेती को बर्बाद हुए 14 दिन भी नही हुए की केला की फसल तेज आंधी से बर्बाद हो गयी गई 4 एकड़ में केले की फसल पूरी तरह आंधी की भेंट चढ़ गई हैं।

जिले के ग्राम अतरिया में कलेक्टर बाड़ी के नाम से महशूर फार्म हाउस में पपीतों केले की खेती कर रहे किसान जोगेन्द्र सिंह जाट ने बताया कि पहले तो तेज धूप पानी की कमी और गर्म वातावरण के कारण पपीता पूरी तरह खराब हो गया और अब केले की फसल भी तेज आंधी तूफान से बर्बाद हो गयी।

झाल के किसान जोगेंद्र सिंह जाट बताया कि 14 एकड़ में पपीता लगाया था जो तेज धूप और पानी की कमी से खराब हो गयी और अब 4 एकड़ में लगा केला आंधी तूफान से बर्बाद हो गया है ऐसे में किसान आत्महत्या न करे तो क्या करे। उन्होंने कहा कि हम सरकार से गुजारिश करते है हमे फसल छति राशि दे जिससे हम परिवार चला सके

किसान जोगेन्द्र सिंह ने बताया कि 4 एकड़ केले की फसल तैयार करने में 3 लाख रुपये खर्च हुए है बड़ी मुश्किल से 8 हज़ार का केला बेचा था उसमे भी 2000 का लेबर लग गया । और अब आई आसमानी आफत ने पुरी फसल चौपट कर दी अब खेत की फिर से जुताई कर गन्ने की फसल तैयार करेंगे।
बाईट-किसान जोगेन्द्र सिंह Body:BmtConclusion:Bmt
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.