बेमेतरा: प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत अब किसान गोबर बेच कर कमाई कर रहे हैं. योजना के अंतर्गत अब जिले में 20 जुलाई से लेकर 15 अगस्त तक 2 रुपए प्रति किलो के भाव से 1 लाख 32 हजार 584 किलो गोबर की खरीदी की जा चुकी है.
66 गौठानों के 1 हजार 139 पंजीकृत किसानों को मिल रहा लाभ
जिला पंचायत से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत जिले में कुल 66 गौठानों के 1139 पंजीकृत किसान हैं. इनसे 2 किलो की दर से गोबर खरीदी की जा रही है. अब तक 1 लाख 32 हजार 584 किलो गोबर की खरीद की जा चुकी है. योजनाओं में कुल 2 लाख 65 हजार की गोबर की खरीदी गौठानों में समितियों से की गई है, जिनमें सीधा भुगतान पंजीकृत किसानों के बैंक खाते में किया गया है.
पढ़ें- SPECIAL: छात्रों के लिए लाउस्पीकर बना वरदान, बच्चों को बिना नेटवर्क मिल रहा ज्ञान
ज्यादा से ज्यादा गोबर खरीदी करने के निर्देश
जिला पंचायत सीईओ रीता यादव ने बताया की ग्राम पंचायतों में गौठान समिति और स्व सहायता समूह दोनों गोबर खरीदी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि ज्यादा से ज्यादा गोबर खरीदी करने के निर्देश दिया गया है, ताकि इसका लाभ किसानों को मिल सकें.
वर्मी कम्पोस्ट बनाने मिलेगा लाभ
गोधन न्याय योजना के तहत गौठान समिति और स्व सहायता समूह दोनों ही गोबर की खरीदी कर रहे हैं. इनमें वर्मी कंपोस्ट बनाने के बाद इसे पैकेट बनाकर किसानों को बेचा जाएगा. जिससे किसानों की फसल उन्नत होगी. वहीं स्व सहायता समूह के रोजगार का साधन भी विकसित होगा. जिले के ग्राम बिलाई में बने आदर्श गौठान में रोज 3 से 5 क्विंटल तक गोबर खरीदी की जा रही है.