बेमेतरा: प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है. लगातार बढ़ रहे ठगी के मामले को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क है. पुलिस विभाग की ओर से समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को ऑनलाइन ठगी से बचने के तरीकों के बारे में जानाकारी दी जाती है. जिले में अंजोर रथ के माध्य से जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके तहत लोगों को कोरना के संक्रमण, यातायात के नियम और ऑनलाइन ठगी के बारे में जानकारी दी जी रही है. कार्यक्रम में सिटी कोतवाली में पदस्थ जवान राजेश ठाकुर गीत गाकर लोगों को जागरूकता संदेश दे रहे है.
अंजोर रथ के माध्यम से पुलिस कर रही जागरूक
पढ़ें: नुक्कड़-नाटक से कोरोना जागरूकता अभियान, लोगों को किया गया जागरूक
थम नहीं रहा कोरोना का कहर
जिले में कोरोना के अब तक 4 हजार 411 मरीजों की पहचान की जा चुकी है, इसमें 3 हजार 996 उपचार के बाद स्वस्थ्य हो चुके है. वही 366 अब भी पॉजिटिव है. जिनका उपचार किया जा रहा हैं. पुलिस लगातार अभियान चलाकर लोगों को घर में रहने की सलाह दे रही है. इससे पहले भी पुलिस ने कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के मद्देनजर जागरूकता अभियान चलाया था. नगर के महिला थाना की टीआई नीता राजपूत और साजा में पदस्थ पुलिस कर्मियों ने गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया था.
पढ़ें: कोरोना वॉरियर्स ने निकाली रैली, दिया जागरूकता का संदेश
गीत के माध्यम से किया जा रहा जागरूक
आरक्षक राजेश ठाकुर ने कहा कि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए गीत के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया गया है. कोरोना संक्रमण से बचने के सभी तरीकों को गीत के माध्यम से समाहित कर के लोगों के सामने प्रस्तुत किया है.