बेमेतरा: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर ने लॉकडाउन की घोषणा की है. शाम 6 बजे से जिले में लॉकडाउन प्रभावी हो जाएगा. जिले में लगातार कोरोना सक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वर्तमान में 2642 कोरोना पॉजिटिव मरीज सक्रिय हैं. जिनका उपचार किया जा रहा है. बता दें कि लॉकडाउन बेमेतरा में 19 अप्रैल तक प्रभावशील रहेगा.
कोरोना से घबराने की नहीं, सतर्क रहने की जरूरत: आशीष छाबड़ा
जिले में 2642 कोरोना पॉजिटिव मरीज
बेमेतरा जिला में अबतक 8446 करोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. जिसमें से 5703 कोरोना पॉजिटिव मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं 2642 कोरोना पॉजिटिव मरीज अब भी सक्रिय हैं. जिनका उपचार किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण से बेमेतरा जिला में अब तक 101 मरीजों की मौत हो चुकी है.
कोरोना मरीजों का चल रहा इलाज
बेमेतरा जिला में कोरोना मरीजों के लिए सभी सरकारी अस्पतालों में कुल मिलाकर 280 बेड हैं. सभी में ऑक्सीजन की व्यवस्था है. वहीं 10 आईसीयू बेड भी मौजूद हैं. फिलहाल होम आइसोलेशन के माध्यम से भी उपचार जारी है.
बेमेतरा में 10 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लगा लॉकडाउन
लॉकडाउन में इमरजेंसी सेवाओं को छूट
बेमेतरा में लॉकडाउन के दौरान अस्पताल, मेडिकल, पेट्रोल पंप खुले रहेंगे. साथ ही डेयरी, दूध विक्रेता और हॉकरों को सुबह 6 से 8 बजे तक आने-जाने की छूट दी गई है. शाम 5 बजे से 6:30 बाहर निकलने की अनुमति दी गयी है. वहीं पशु चारा के लिए दुकान सुबह 5 से 8 और शाम 5 आए 6.30 तक खुलेंगी. वहीं अस्पताल में आवागमन की अनुमति दी गई है. जिले में कोरोना मरीजों के लिए जांच किट, दवाई सहित अन्य जरुरी सामान पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं.