बेमेतरा : कांग्रेस ने भले छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया हो, लेकिन कृषि मंत्री रवींद्र चौबे के विधानसभा क्षेत्र साजा में कांग्रेस को मात्र 6 सीटों पर ही संतुष्टि करनी पड़ी है. इस नतीजे को लेकर कांग्रेस ज्यादा खुश नजर नहीं आ रही है.
बता दें कि नगर पंचायत साजा में 6 सीट पर भाजपा, 6 सीट पर कांग्रेस और 3 सीट पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. ये नतीजे चौंकाने वाले रहे क्योंकि नगर पंचायत अध्यक्ष रहे मनोज जायसवाल को हार का सामना करना पड़ा. वहीं बीजेपी से जीते हुए प्रत्याशियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र दिये गए.
पढ़ें : राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में हिस्सा लेंगे ये राज्य, दिखेगी संस्कृति की झलक
बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा सीट हाईप्रोफाइल सीट में से एक है. इस सीट पर खुद मंत्री रवींद्र चौबे ने प्रचार प्रसार किया था. इसके बावजूद यहां पर कांग्रेस अध्यक्ष बनाने के लिए बहुमत हासिल नहीं कर सकी.