बेमेतरा: पूर्व कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल और पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. इस दौरान भाजपा समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला.
देश में मोदी लहर
ETV भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे देश में मोदी लहर है. प्रदेश सरकार के आक्रोश और मोदी लहर ने देश में भारी बहुमत से बीजेपी को जीत दिलाएगी. वहीं कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में अहम आ गया था, कांग्रेस ने बिजली बिल हॉफ, शराबबंदी, कर्जमाफी समेत कई मुद्दों को लेकर प्रदेश में आई है, लेकिन किसी भी मुद्दों पर कांग्रेस ने काम नहीं किया, जिसका फायदा हमें मिलेगा.
कांग्रेस ने नहीं किया काम
वहीं पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना ने कहा कि हमने पूरे छत्तीसगढ़ में काम किया है. लोगों की समस्या को जाना समझा है. कांग्रेस ने सिर्फ जुमलेबाजी की है. एक भी वादे पूरे नहीं किए, जिसका फायदा भाजपा को मिलेगा.