ETV Bharat / state

बेमेतरा: नवागांव को स्वतंत्र पंचायत बनाने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - करंजीया नवागांव

बेमेतरा के करंजीया एवं नवागांव के ग्रामीणों ने नवागांव को स्वतंत्र पंचायत बनाने की मांग को लेकर कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी को ज्ञापन सौंपा है.

कलेक्ट्रेट पहुंचे नवागांव के ग्रामीण
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 1:47 PM IST

बेमेतरा: बेमेतरा के करंजीया एवं नवागांव के ग्रामीण नवागांव को स्वतंत्र पंचायत बनाने की मांग लेकर जिला कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी को ज्ञापन सौंपकर परिसीमन के तहत नवागांव करंजीया को अलग पंचायत बनाने की मांग की.

वागांव को स्वतंत्र पंचायत बनाने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

करंजीया नवागांव के ग्रामीणों ने बताया कि विगत तीन पंचवर्षीय से परिसीमन में नाम आने के बाद भी तथाकथित नेताओं के कारण गांव को स्वतंत्र पंचायत नहीं बनने दिया जा रहा है और उन्हें 8 से 10 किलोमीटर दूर पंचायत मूलमुला जाना पड़ता है जहां रास्ता खराब होने के कारण राशन और अन्य चीजों के लिए भी काफी तकलीफ होती है. ग्रामीणों ने बताया कि नवागांव को मूलमुला पंचायत के अंतर्गत रखा गया है. वहीं करंजीया को भनसुली में जोड़कर रखा गया है.

बता दें कि करंजीया नवागांव सटा हुआ है. दोनों को मिलाकर स्वतंत्र पंचायत बनाया जा सकता है. साल 2011 के अनुसार नवागांव की जनसंख्या 881 और करंजीया की जनसंख्या 609 है. दोनों को मिलाकर नवीन पंचायत बनाया जा सकता है. पूर्व में भी नवागांव को नवीन पंचायत परिसीमन के तहत प्रकाशन किया गया था,लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते निरस्त कर दिया गया.

बेमेतरा: बेमेतरा के करंजीया एवं नवागांव के ग्रामीण नवागांव को स्वतंत्र पंचायत बनाने की मांग लेकर जिला कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी को ज्ञापन सौंपकर परिसीमन के तहत नवागांव करंजीया को अलग पंचायत बनाने की मांग की.

वागांव को स्वतंत्र पंचायत बनाने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

करंजीया नवागांव के ग्रामीणों ने बताया कि विगत तीन पंचवर्षीय से परिसीमन में नाम आने के बाद भी तथाकथित नेताओं के कारण गांव को स्वतंत्र पंचायत नहीं बनने दिया जा रहा है और उन्हें 8 से 10 किलोमीटर दूर पंचायत मूलमुला जाना पड़ता है जहां रास्ता खराब होने के कारण राशन और अन्य चीजों के लिए भी काफी तकलीफ होती है. ग्रामीणों ने बताया कि नवागांव को मूलमुला पंचायत के अंतर्गत रखा गया है. वहीं करंजीया को भनसुली में जोड़कर रखा गया है.

बता दें कि करंजीया नवागांव सटा हुआ है. दोनों को मिलाकर स्वतंत्र पंचायत बनाया जा सकता है. साल 2011 के अनुसार नवागांव की जनसंख्या 881 और करंजीया की जनसंख्या 609 है. दोनों को मिलाकर नवीन पंचायत बनाया जा सकता है. पूर्व में भी नवागांव को नवीन पंचायत परिसीमन के तहत प्रकाशन किया गया था,लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते निरस्त कर दिया गया.

Intro:एंकर-जिले के ग्राम करंजिया एवम नवागांव के ग्रामीण नवागांव को स्वतंत्र पंचायत बनाने की मांग लेकर बड़ी संख्या में जिला कार्यालय पहुँचे जहाँ उन्होंने कलेक्टर सिखाराजपुत तिवारी को ज्ञापन सौप कर परिसीमन के तहत नवागांव करंजिया को स्वतंत्र पंचायत बनाने की मांग की।Body:करंजीया नवागांव के ग्रामीणों ने बताया कि विगत तीन पंचवर्षीय से परिसीमन में नाम आने के बाद भी तथाकथित नेताओं द्वारा हमारे गांव को स्वतंत्र पंचायत नहीं बनने दिया जा रहा है और हमें 8 से10 किलोमीटर दूर पंचायत मूलमुला जाना पड़ता है जहां जाने का रास्ता खराब है और राशन के लिए जाने में तकलीफ होती है सरपंच साहब से मुलाकात भी नहीं होती और हम कलेक्टर के पास करनजिया नवागांव को स्वतंत्र पंचायत बनाने के लिए ज्ञापन सौंपने आए हैं।Conclusion:ग्रामीणों ने बताया कि नवागांव को मूलमुला पंचायत के अंतर्गत रखा गया है वहीं करंजिया को भनसुली में जोड़ कर रखा गया है बता दें कि करंजिया नवागांव सटा हुआ है दोनों को मिलाकर स्वतंत्र पंचायत बनाया जा सकता है 2011 के अनुसार नवागांव की जनसंख्या 881 करंजिया की जनसंख्या 609 है दोनों को मिलाकर नवीन पंचायत बनाया जा सकता है पूर्व में भी नवागांव को नवीन पंचायत परिसीमन के तहत प्रकाशन किया गया था परंतु राजनीतिक दबाव के चलते निरस्त कर दिया गया।
बाईट-1-प्रेम चंद साहू ग्रामीण
बाईट-2-शिव साहू पुर्व सरपंच
बाईट-3- सीखा राजपूत तिवारी कलेक्टर बेमेतरा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.