बेमेतरा: नलकूप खनन पर लगा प्रतिबंध कलेक्टर शिव अनंत तायल ने हटा दिया है. इसके साथ ही अब जिले के किसानों को नलकूप खनन कराने के लिए किसी अधिकारियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे . बता दे कि विगत 19 अक्टूबर 2019 से 30 जून 2020 तक के लिए प्रतिबंध लगाए गए थे. लेकिन जिले में हुई अच्छी बारिश को देखते हुए 3 जून से नलकूप खनन से प्रतिबंध हटाया गया है.
बता दें कि जिले में कई इलाकों में पेयजल की समस्या है. जहां नलकूप पर प्रतिबंध के कारण लोग बोर का खनन नही करवा पा रहे थे. इसके साथ ही उन्हें अनुविभागीय अधकारियों के लगातार चक्कर काटने पड़ रहे थे. कलेक्टर ने आदेश जारी कर लोगों को राहत दी है.
लगातार शिकायत
जिले में नलकूप खनन के लिए इजाजत के नाम पर अवैध वसूली की शिकायते भी लगातार सामने आ रहीं थीं. कुछ दिन पहले ही जिला पंचायत सदस्त राहुल टिकरिहा ने कलेक्टर शिव अनंत तायल से बोर खनन के परमिशन को लेकर अवैध वसूली की शिकायत की थी. जिसके बाद से कलेक्टर इस विषय पर समिक्षा कर रहे थे.
पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद कर रहे हैं क्वॉरेंटाइन सेंटर्स की मॉनिटरिंग
सामान्य वर्षा से जलस्तर में सुधार
कलेक्टर की माने तों जिले में लगातार हुई बारिश से जलस्तर में सुधार हुआ है. गर्मी में भी जलस्तर गिरने के मामले सामने नहीं आए हैं. जिसे देखते हुए कलेक्टर शिव अनंत तायल ने नलकूप खनन से प्रतिबंध हटाया है. बता दें जिले का जलस्तर लगातार गिर रहा था. जिसे देखते हुए तात्कालीन कलेक्टर ने नलकूप खनन पर रोक लगाया था.