बेमेतरा: जिले में तालाबंदी के दौरान रोजाना इस्तेमाल होने वाली जरूरी चीजों की दुकानें खुली रहेंगी. कलेक्टर शिव अनंत तायल ने इसके लिए आदेश जारी किया है. जिसमें किराना, दूध, मेडिकल सहित सभी दुकानों के खुलने और बंद होने का समय तय किया है.
![collector issues Time schedule for medical and grocery stores in Bemetra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6541512_img.jpg)
![collector issues Time schedule for medical and grocery stores in Bemetra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6541512_img-1.jpg)
कलेक्टर की ओर से जारी आदेश में अस्पतालों को लगातार चालू रखने को कहा गया है. उचित मूल्य की दुकान, फल, सब्जी के दुकान को 11 से शाम 5 बजे तक. दूध डेयरी और किराना दुकान को 11 से दोपहर 3 बजे तक खोलने का आदेश जारी किया गया है.