ETV Bharat / state

बेमेतरा: नवनिर्वाचित पंचायत सदस्यों को कलेक्टर ने सौंपा प्रमाण पत्र - पंचायत चुनाव

पंचायत चुनाव में जीते हुए प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र सौंपा गया. कलेक्टर और रिटर्निंग ऑफिसर ने नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र सौंपा.

Collector handed over certificate to newly elected panchayat members
नवनिर्वाचित पंचायत सदस्यों को सौंपा गया प्रमाण पत्र
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 11:44 AM IST

बेमेतरा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रथम चरण संपन्न हो चुनेगा है. नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को कलेक्टर शिव अनंत तायल ने प्रमाण पत्र सौंपा. साथ ही 23 जनपद के नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र सौंपा गया.

Collector handed over certificate to newly elected panchayat members
कलेक्टर ने सौंपा प्रमाण पत्र

जिला पंचायत के सभाकक्ष में कलेक्टर और रिटर्निंग ऑफिसर डीएस उइके ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से लेकर 7 तक के नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र सौंपा. इस दौरान जिला पंचायत CEO रीता यादव, अपर कलेक्टर संजय दीवान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप ठाकुर, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत बिहार मोरे सहित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. परिणाम की घोषणा मंडी परिसर में रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर चंद्रप्रकाश मनहर ने की.

Collector handed over certificate to newly elected panchayat members
कलेक्टर ने सौंपा प्रमाण पत्र

जिला पंचायत सदस्य

  • जिला पंचायत सदस्य के लिये क्षेत्र क्रमांक 1 से अजय तिवारी
  • क्षेत्र क्रमांक 2 से प्रज्ञा निर्वाणी
  • क्षेत्र क्रमांक 3 से बलकुमारी धुर्वे
  • क्षेत्र क्रमांक 4 से शशि प्रभा गायकवाड़
  • क्षेत्र क्रमांक 5 सुशीला जोशी
  • क्षेत्र क्रमांक 6 अंजू बघेल
  • क्षेत्र क्रमांक 7 बिंदिया अश्वनी मिरे को प्रमाण पत्र सौंपा गया.
    Collector handed over certificate to newly elected panchayat members
    कलेक्टर ने सौंपा प्रमाण पत्र

जनपद पंचायत सदस्य

  • क्षेत्र क्रमांक 1 कठोतिया से कुमारी जयसवाल
  • क्षेत्र क्रमांक 2 छिरहा से रामावतार निषाद
  • क्षेत्र क्रमांक 3 सुखाताल से भोजराज कुर्रे
  • क्षेत्र क्रमांक 4 दाढ़ी से अर्पित गुप्ता
  • क्षेत्र क्रमांक 5 उमरिया से शकुन चंद्राकर
  • क्षेत्र क्रमांक 6 सेमरिया से रेवती हिरेंद्र साहू
  • क्षेत्र क्रमांक 7 हेमाबंद से संतआगर दास डेहरे
  • क्षेत्र क्रमांक 8 खंडसरा से पूर्णिमा सत्यपाल चंद्राकर
  • क्षेत्र क्रमांक 9 झालम से लच्छनी नेताम
  • क्षेत्र क्रमांक 10 मउ से हवेंद्र कुमार वैष्णव
  • क्षेत्र क्रमांक 11 चंदनु से राजेश साहू
  • क्षेत्र क्रमांक 12 बिलाई से धनेश्वरी प्रकाश जांगड़े
  • क्षेत्र क्रमांक 13 मोहतरा से साबिया मोनू पाल
  • क्षेत्र क्रमांक 14 अर्जुनी से पुरुषोत्तम लाला भारती
  • क्षेत्र क्रमांक 15 ढारा से प्रभा मनोज चंदेल
  • क्षेत्र क्रमांक 16 मोहरेंगा से पुष्पलता अभिषेक
  • क्षेत्र क्रमांक 17 जेवरा से देवकी राजेंद्र वर्मा
  • क्षेत्र क्रमांक 18 चोरभट्ठी से जितेंद्र यदु
  • क्षेत्र क्रमांक 19 से करुणा महानंद यादव
  • क्षेत्र क्रमांक 20 कंतेली से रीना बाई वर्मा
  • क्षेत्र क्रमांक 21 बैजलपुर से होमलाल साहू
  • क्षेत्र क्रमांक 22 बहेरा से मिथिलेश वर्मा
  • क्षेत्र क्रमांक 23 केवाछी से द्वारिका प्रसाद तिवारी

बेमेतरा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रथम चरण संपन्न हो चुनेगा है. नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को कलेक्टर शिव अनंत तायल ने प्रमाण पत्र सौंपा. साथ ही 23 जनपद के नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र सौंपा गया.

Collector handed over certificate to newly elected panchayat members
कलेक्टर ने सौंपा प्रमाण पत्र

जिला पंचायत के सभाकक्ष में कलेक्टर और रिटर्निंग ऑफिसर डीएस उइके ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से लेकर 7 तक के नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र सौंपा. इस दौरान जिला पंचायत CEO रीता यादव, अपर कलेक्टर संजय दीवान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप ठाकुर, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत बिहार मोरे सहित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. परिणाम की घोषणा मंडी परिसर में रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर चंद्रप्रकाश मनहर ने की.

Collector handed over certificate to newly elected panchayat members
कलेक्टर ने सौंपा प्रमाण पत्र

जिला पंचायत सदस्य

  • जिला पंचायत सदस्य के लिये क्षेत्र क्रमांक 1 से अजय तिवारी
  • क्षेत्र क्रमांक 2 से प्रज्ञा निर्वाणी
  • क्षेत्र क्रमांक 3 से बलकुमारी धुर्वे
  • क्षेत्र क्रमांक 4 से शशि प्रभा गायकवाड़
  • क्षेत्र क्रमांक 5 सुशीला जोशी
  • क्षेत्र क्रमांक 6 अंजू बघेल
  • क्षेत्र क्रमांक 7 बिंदिया अश्वनी मिरे को प्रमाण पत्र सौंपा गया.
    Collector handed over certificate to newly elected panchayat members
    कलेक्टर ने सौंपा प्रमाण पत्र

जनपद पंचायत सदस्य

  • क्षेत्र क्रमांक 1 कठोतिया से कुमारी जयसवाल
  • क्षेत्र क्रमांक 2 छिरहा से रामावतार निषाद
  • क्षेत्र क्रमांक 3 सुखाताल से भोजराज कुर्रे
  • क्षेत्र क्रमांक 4 दाढ़ी से अर्पित गुप्ता
  • क्षेत्र क्रमांक 5 उमरिया से शकुन चंद्राकर
  • क्षेत्र क्रमांक 6 सेमरिया से रेवती हिरेंद्र साहू
  • क्षेत्र क्रमांक 7 हेमाबंद से संतआगर दास डेहरे
  • क्षेत्र क्रमांक 8 खंडसरा से पूर्णिमा सत्यपाल चंद्राकर
  • क्षेत्र क्रमांक 9 झालम से लच्छनी नेताम
  • क्षेत्र क्रमांक 10 मउ से हवेंद्र कुमार वैष्णव
  • क्षेत्र क्रमांक 11 चंदनु से राजेश साहू
  • क्षेत्र क्रमांक 12 बिलाई से धनेश्वरी प्रकाश जांगड़े
  • क्षेत्र क्रमांक 13 मोहतरा से साबिया मोनू पाल
  • क्षेत्र क्रमांक 14 अर्जुनी से पुरुषोत्तम लाला भारती
  • क्षेत्र क्रमांक 15 ढारा से प्रभा मनोज चंदेल
  • क्षेत्र क्रमांक 16 मोहरेंगा से पुष्पलता अभिषेक
  • क्षेत्र क्रमांक 17 जेवरा से देवकी राजेंद्र वर्मा
  • क्षेत्र क्रमांक 18 चोरभट्ठी से जितेंद्र यदु
  • क्षेत्र क्रमांक 19 से करुणा महानंद यादव
  • क्षेत्र क्रमांक 20 कंतेली से रीना बाई वर्मा
  • क्षेत्र क्रमांक 21 बैजलपुर से होमलाल साहू
  • क्षेत्र क्रमांक 22 बहेरा से मिथिलेश वर्मा
  • क्षेत्र क्रमांक 23 केवाछी से द्वारिका प्रसाद तिवारी
Intro:एंकर- त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत प्रथम चरण के जिला पंचायत के एक से लेकर 7 निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव संपन्न हुआ नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को कलेक्टर शिव अनंत तायल ने प्रमाण पत्र सौंपा। वही कृषि उपज मंडी प्रांगण में रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा 23 जनपद के नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र सौंपा गया।Body:(जिला पंचायत के 07 नवनिर्वाचित सदस्यों को मिला प्रमाण पत्र)
जिला पंचायत सदस्य कें लिये क्षेत्र क्रमांक 01 से अजय तिवारी क्षेत्र क्रमांक 02 से प्रज्ञा निर्वाणी क्षेत्र क्रमांक 03 से बलकुमारी धुर्वे क्षेत्र क्रमांक 04 से शशि प्रभा गायकवाड़ क्षेत्र क्रमांक 05 शुशीला जोशी क्षेत्र क्रमांक 06 अंजू बघेल क्षेत्र क्रमांक 07 बिंदिया अश्वनी मिरे क्षेत्र सदस्य बनी है।

(जनपद पंचायत क्षेत्र नवनिर्वाचित सदस्यों को मिला प्रमाण पत्र)
क्षेत्र क्रमांक एक कठोतिया से कुमारी जयसवाल क्षेत्र क्रमांक 2 छिरहा से रामावतार निषाद क्षेत्र क्रमांक 3 सुखाताल से भोजराज कुर्रे, क्षेत्र क्रमांक 4 दाढ़ी से अर्पित गुप्ता क्षेत्र क्रमांक 5 उमरिया से शकुन चंद्राकर क्षेत्र क्रमांक 6 सेमरिया से रेवती हिरेन्द्र साहू क्षेत्र क्रमांक 7 हेमाबंद से संतआगर दास डेहरे क्षेत्र क्रमांक 8 खंडसरा से पूर्णिमा सत्यपाल चंद्राकर
क्षेत्र क्रमांक 9 झालम से लचछनी नेताम 9 मतों, क्षेत्र क्रमांक 10 मउ से हवेन्द्र कुमार वैष्णव क्षेत्र क्रमांक 11 चंदनु से राजेश साहू क्षेत्र क्रमांक 12 बिलाई से धनेश्वरी प्रकाश जांगड़े क्षेत्र क्रमांक 13 मोहतरा से साबिया मोनू पाल क्षेत्र क्रमांक 14 अर्जुनी से पुरुषोत्तम लाला भारती क्षेत्र क्रमांक 15 ढारा से प्रभा मनेाज चंदेल क्षेत्र क्रमांक 16 मोहरेंगा से पुष्पलता अभिषेक क्षेत्र क्रमांक 17 जेवरा से देवकी राजेन्द्र वर्मा क्षेत्र क्रमांक 18 चोरभट्ठी से जितेन्द्र यदु क्षेत्र क्रमांक 19 करुणा महानंद यादव क्षेत्र क्रमांक 20 कंतेली से रीना बाई वर्मा क्षेत्र क्रमांक 21 बैजलपुर से होमलाल साहू क्षेत्र क्रमांक 22 बहेरा से मिथलेश वर्मा क्षेत्र क्रमांक 23 केवाछी से द्वारिका प्रसाद तिवारी । परिणाम की घोषणा मंडी परिसर में रिटर्निंग ऑफिसर डीएस उइके व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर चंद्रप्रकाश मनहर ने किया।
Conclusion:जिला पंचायत के सभाकक्ष में कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफीसर शिव अनंत तायल ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से लेकर 7 तक के नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र सौंपा इस दौरान सीईओ जिला पंचायत रीता यादव अपर कलेक्टर संजय दीवान उप जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप ठाकुर परियोजना अधिकारी जिला पंचायत बिहार मोरे सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.