बेमेतरा: जिले में नगरीय निकाय चुनाव के तहत मतदान प्रक्रिया जारी है. इस दौरान कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने मतदाताओं से निर्भीक होकर वोट देने की अपील की है.
बेमेतरा जिले मे 12 बजे तक 35.35 प्रतिशत मतदान हुआ है. नगर पालिका बेमेतरा में 49.9 %, नगर पंचायत बेरला में 22.71 %, साजा में 31.11%, थानखम्हारिया में 29.45%, देवकर में 42.42 %, परपोड़ी मे 51.52 %, नवागढ़ में 21. 09 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिले में 12 बजे तक सबसे ज्यादा परपोड़ी में 51%मतदान रिकार्ड किया गया है.