ETV Bharat / state

चुनाव भारत का: लोकतंत्र के हम प्रहरी, मतदान के लिए ETV भारत ने की अपील - लोकसभा चुनाव

ईटीवी की मुहिम में जिला कलेक्टर महादेव कावरे के साथ कई समाज सेवकों ने जिले के मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा देने की अपील की और लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान को जरूरी बताया.

ईटीवी की मुहिम
author img

By

Published : Apr 9, 2019, 12:13 PM IST

Updated : Apr 9, 2019, 12:37 PM IST

बेमेतरा: लोकसभा निर्वाचन में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ईटीवी भारत ने लोगों से वोट अपील की है. बेमेतरा कलेक्टर और प्रशासन के साथ संयुक्त तौर पर हमने लोगों ने लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने की अपील की है.

ईटीवी की मुहिम में कलेक्टर महादेव कावरे, नगर पालिका के सीएमओ होरी सिंह ठाकुर, साहित्यिक जिला शिक्षा अधिकारी सीएस ध्रुव, कवि प्रतुल कुमार वैष्णव, समाजसेवी ताराचंद महेश्वरी, समाज सेविका वर्षा गौतम ने जिले के मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व पर बढ़-चढ़कर हिस्सा देने की अपील की और लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान को जरूरी बताया.

ईटीवी को कलेक्टर ने दी बधाई
कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी महादेव कावरे ने ईटीवी को मतदाता जागरूकता मुहिम और वोट अपील के लिए बधाई दी और जिले के युवाओं से मतदान करने अपील की है.

ईटीवी की भूमिका सहायक और सराहनीय
इसके साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी सी एस ध्रुव ने कहा कि जिले में चल स्वीप अभियान को सफल बनाने में ईटीवी की भूमिका सहायक और सराहनीय है. साहित्यिक कवि और समाजसेवी प्रतुल वैष्णव ने दो पंक्ति गाकर मतदाताओं से वोट अपील किया.

ईटीवी भारत की मुहिम

बेमेतरा: लोकसभा निर्वाचन में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ईटीवी भारत ने लोगों से वोट अपील की है. बेमेतरा कलेक्टर और प्रशासन के साथ संयुक्त तौर पर हमने लोगों ने लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने की अपील की है.

ईटीवी की मुहिम में कलेक्टर महादेव कावरे, नगर पालिका के सीएमओ होरी सिंह ठाकुर, साहित्यिक जिला शिक्षा अधिकारी सीएस ध्रुव, कवि प्रतुल कुमार वैष्णव, समाजसेवी ताराचंद महेश्वरी, समाज सेविका वर्षा गौतम ने जिले के मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व पर बढ़-चढ़कर हिस्सा देने की अपील की और लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान को जरूरी बताया.

ईटीवी को कलेक्टर ने दी बधाई
कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी महादेव कावरे ने ईटीवी को मतदाता जागरूकता मुहिम और वोट अपील के लिए बधाई दी और जिले के युवाओं से मतदान करने अपील की है.

ईटीवी की भूमिका सहायक और सराहनीय
इसके साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी सी एस ध्रुव ने कहा कि जिले में चल स्वीप अभियान को सफल बनाने में ईटीवी की भूमिका सहायक और सराहनीय है. साहित्यिक कवि और समाजसेवी प्रतुल वैष्णव ने दो पंक्ति गाकर मतदाताओं से वोट अपील किया.

Intro:ईटीवी की मुहिम मतदाताओं को जागरूक कराने चलाया वोट अपील अभियान

कलेक्टर एवं समाजसेवियों ने जिले वासियों से कि वोट अपील

बेमेतरा 9 अप्रैल

लोक सभा निर्वाचन में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ईटीवी भारत में जिले में कलेक्टर एवं समाजसेवियों से वोट अपील कराया जिससे जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ सके और लोकतंत्र की मजबूत बनाने सहायक हो ।

ईटीवी की मुहिम में कलेक्टर महादेव कावरे नगर पालिका के सीएमओ होरी सिंह ठाकुर साहित्यिक जिला शिक्षा अधिकारी सीएस ध्रुव कवि प्रतुल कुमार वैष्णव समाजसेवी ताराचंद महेश्वरी समाज सेविका वर्षा गौतम ने जिले के मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व पर बढ़-चढ़कर हिस्सा देने की अपील की और लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान को जरूरी बताया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महादेव कावरे ने ईटीवी को मतदाता जागरूकता मुहिम एवम वोट अपील के लिए बधाई दी एवं जिले के युवाओं से मतदान करने अपील किया। जिला शिक्षा अधिकारी सी एस ध्रुव ने कहा कि जिले में चल स्वीप अभियान को सफल बनाने में ईटीवी की भूमिका सहायक एवं सराहनीय है साहित्यिक कवि एवं समाजसेवी प्रतुल वैष्णव ने दो पंक्ति गाकर मतदाताओं से वोट अपील किया।

बाइट-महादेव कावरे कलेक्टर
बाइट-सीएस ध्रुव जिला शिक्षा अधिकारी (चश्मा)
बाइट-होरी सिंह ठाकुर सीएमओ नगर पालिका(रेड चेक शर्ट)
बाइट-ताराचंद माहेश्वरी समाजसेवी(पिंक हाफ शर्ट)
बाइट -प्रतुल वैष्णव साहित्यिक कवि(ब्लू शर्ट)
बाइट-वर्षा गौतम (समजसेविका वेलिंटियर कोर्ट )






Body:bmt


Conclusion:bmt
Last Updated : Apr 9, 2019, 12:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.