बेमेतरा: लोकसभा निर्वाचन में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ईटीवी भारत ने लोगों से वोट अपील की है. बेमेतरा कलेक्टर और प्रशासन के साथ संयुक्त तौर पर हमने लोगों ने लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने की अपील की है.
ईटीवी की मुहिम में कलेक्टर महादेव कावरे, नगर पालिका के सीएमओ होरी सिंह ठाकुर, साहित्यिक जिला शिक्षा अधिकारी सीएस ध्रुव, कवि प्रतुल कुमार वैष्णव, समाजसेवी ताराचंद महेश्वरी, समाज सेविका वर्षा गौतम ने जिले के मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व पर बढ़-चढ़कर हिस्सा देने की अपील की और लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान को जरूरी बताया.
ईटीवी को कलेक्टर ने दी बधाई
कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी महादेव कावरे ने ईटीवी को मतदाता जागरूकता मुहिम और वोट अपील के लिए बधाई दी और जिले के युवाओं से मतदान करने अपील की है.
ईटीवी की भूमिका सहायक और सराहनीय
इसके साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी सी एस ध्रुव ने कहा कि जिले में चल स्वीप अभियान को सफल बनाने में ईटीवी की भूमिका सहायक और सराहनीय है. साहित्यिक कवि और समाजसेवी प्रतुल वैष्णव ने दो पंक्ति गाकर मतदाताओं से वोट अपील किया.