बेमेतरा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को बेमेतरा पहुंचे. उन्होंने निवासियों को कई बड़े सौगात दिए. उन्होंने जिले में 98 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया.
कार्यक्रम में सीएम ने भिंभौरी और नांदघाट को तहसील बनाने की घोषणा की. साथ ही कबीरधाम और बेमेतरा में इथेनॉल प्लांट लगाने की बात कही. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति के शुरुआती दौर से बेमेतरा से संबंध है. यहां के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे.
बीजेपी की पिछली सरकार पर किया वार
उन्होंने कहा कि रमन सरकार ने सिर्फ चुनावी साल में किसानों को बोनस देने का काम किया था जबकि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की घोषणा पहले कर दी थी. सीएम बघेल ने धान खरीदी के लिए सरकार को प्रतिबद्ध बताया. बघेल ने कहा कि वह केंद्र सरकार से पैसे की मांग नहीं कर रहे बल्कि प्रदेश के चावल को खरीदने की मांग कर रहे हैं.
पढ़े:तालाब में बिजली के पोल का मामला, ETV भारत की ख़बर पर हरकत में प्रशासन
कार्यक्रम में कई मंत्रियों ने की शिरकत
कार्यक्रम में छतीसगढ़ी कलाकार गोरे लाल बर्मन ने राजगीत की प्रस्तुति दी. सीएम भूपेश बघेल सहित कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया, बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा, नवागढ़ विधायक गुरुदयाल बंजारे इस मौके पर मौजूद रहे.