बेमेतरा: जिले के देवरबीजा ग्राम पंचायत में पुलिस चौकी खोली जाएगी. इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट के दौरान घोषणा की है. जानकारी के मुताबिक देवरबीजा में पुलिस चौकी के लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी. वहीं लोगों का कहना है कि यह मांग बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के प्रयास से पूरी हुआ है.
बता दें कि देवरबीजा में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही है. जिससे लोग बेहद परेशान थे. चोरी की घटना को रोकने में प्रशासन भी नाकाम साबित हो रहा था. इसे लेकर देवरबीजा में रोजाना थाना खोलने और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग होती थी. यहां के ग्रामीणों ने विधायक आशीष छाबड़ा के जरिए पुलिस चौकी की स्थापना की मांग की थी. जिसे सीएम भूपेश बघेल ने पूरा किया और नया थाना खोलने की घोषणा बजट में की है.
गांव में खुशी का माहौल
पुलिस चौकी खुलने की जानकारी मिलते ही गांव में खुशी का माहौल है. वहीं इस घोषणा के बाद ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और बेमेतरा विधायक को धन्यवाद दिया है.