बेमेतरा: जिले में यातायात और सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता लाने के लिए जिला पुलिस की ओर से 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके तहत विभाग की ओर से स्कूलों में स्लोगन, निबंध, चित्रकला और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
118 बच्चों ने लिया प्रतियोगिता में भाग
बता दें कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शासकीय कन्या हाई स्कूल बेमेतरा में पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर की उपस्थिति में पुलिस विभाग और शिक्षा विभाग की सहभागिता से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूली बच्चों ने स्लोगन, निबंध, पेंटिंग और रंगोली जैसे प्रतियोगिता में भाग लिया. इसमें नगर के अलग-अलग स्कूलों के कुल 118 बच्चे प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित हुए थे.
जीते हुए प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के स्लोगन,रंगोली, चित्रकला और पेंटिंग का बना अपने कला का प्रदर्शन किया. वहीं प्रतियोगिता में जीते हुए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में एसपी प्रशांत ठाकुर, एडिशनल एसपी विमल कुमार बैस, एसडीओपी राजीव शर्मा, सूबेदार संजय सूर्यवंशी, यातायात प्रभारी प्रकाश तिवारी सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे.
पढ़े: रायपुर: सड़क सुरक्षा सप्ताह पर NCC कैडेट्स ने निकाली रैली
एडिशनल एसपी विमल बैस ने बताया कि पुलिस लगातार सड़क सुरक्षा के लिए कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है. इसके तहत चौक-चौराहों में जवानों की तैनाती की गई है. साथ ही कैमरे भी लगाए गए हैं.