बेमेतरा: साजा जनपद सीईओ पर अधिकारी और उनके परिजनों को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है. इस मामले की शिकायत परिजनों ने कलेक्टर से की है और न्याय की गुहार लगाई है.
मामला जनपद पंचायत साजा का है, जहां जनपद सीईओ प्रकाश कुमार मेश्राम के ऊपर उनके ही कार्यालय में अधीनस्थ अधिकारी के परिजनों ने मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है.
मानसिक रूप से किया जाता था परेशान
एडीओ सुरेश कुमार नेताम की पत्नी ने साजा जनपद पंचायत सीईओ प्रकाश कुमार मेश्राम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पति अक्टूबर 2018 से शारीरिक रूप से कमजोर हो गए हैं. इसके बावजूद उनके बेटे के साथ जनपद पंचायत जाया करते है, जिस पर सीईओ ने उन्हें प्रताड़ित किया और मानसिक रूप से परेशान करने के लिए उन्हें चपरासी की कुर्सी पर बैठाया और उन्हें फील्ड वर्क के लिए तंग किया जाता था, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गए और उनकी स्थिति गंभीर हो गई है.
मेडिकल ट्रीटमेंट के नहीं मिले पैसे
वहीं पत्नी ने बताया कि सीईओ उनके वेतन के लिए भी आना-कानी करते थे और निरंतर उपस्थिति के बावजूद फील्ड कार्य नहीं किया गया बोलकर वेतन रोक दिए. सीईओ ने उनके कुछ दिनों के मेडिकल ट्रीटमेंट के पैसे भी नहीं दिए हैं.
मामले में कार्रवाई की मांग
इधर इस मामले में जनपद सीईओ अपना बचाव करते दिखे. पूरे मामले में अब एडीओ के परिजनों ने कलेक्टर से शिकायत कर मामले में कार्रवाई की मांग की है.