बेमेतरा: दुर्ग-बेमेतरा मुख्य मार्ग पर देवरबीजा के पास सड़क हादसे में 5 मवेशियों की मौत हो गई है. हादसे में 2 मवेशी घायल भी हुआ है. घायल मवेशियों को ग्रामीणों ने डॉक्टर से उपचार कराया है.
छत्तीसगढ़ सरकार का नारा 'नरवा गरवा घुरवा बारी छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी' केवल नारा बनकर ही रह गया है. प्रदेश में गरवा सुरक्षित नहीं है. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के निर्देश के बावजूद जिले में इसका पालन नहीं हो रहा है. आए दिन सड़कों पर बैठी गाय हादसों का शिकार हो रही है.
बेमेतरा जिले की ऐसी कोई भी सड़क नहीं है, जहां सड़कों पर मवेशी बैठे नहीं रहते हैं. जिसके कारण वाहन चालक और मवेशी दोनों ही दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं.