बेमेतरा: देर शाम जिले की शिवनाथ नदी के अमोरा घाट में मछली पकड़ने गए 6 युवकों में से दो युवक पानी में बह गए थे. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बेमेतरा, कवर्धा एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन द्वारा युवक के शव की तलाश कर रही थी. पुलिस ने मंगलवार दोपहर दोनों शव को नदी से बरामद कर लिया है.
पूरा मामला जिला मुख्यालय से करीब 8 किमी दूर स्थित शिवनाथ नदी के अमोरा घाट का है, जहां ग्राम मटका के 6 युवक शाम को मछली पकड़ रहे थे तभी पानी के तेज बहाव में दो युवक बह गए जिसकी खोज में एनडीआरफ की टीम लगी हुई थी.
मटका गांव के रहने वाले थे युवक
सोमवार रात तक तलाशी की गई, लेकिन युवकों का कुछ पता नहीं चला. इसके बाद सुबह दोबारा से दोनों युवक के शव बरामद कर लिए गए हैं. दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. युवक मटका गांव के रहने वाले थे. जिनका नाम बिट्टू ध्रुव 22 वर्ष और राजा साहू बताया जा रहा है.