बेमेतरा : प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जिला बीजेपी ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
पुराने बस स्टैंड पर कार्यकर्ता जुटे और प्रदेश सरकार पर किसानों के साथ छल करने का आरोप लगाया. कार्यकर्ताओं का कहना था कि, 'प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आने के बाद भी प्रदेश में अव्यवस्था और अराजकता का माहौल है'.
'किसानों के साथ किया छल'
प्रदर्शनकारियों ने ये भी कहा कि, 'सरकार ने किसानों से कर्जमाफी का वादा किया, लेकिन उसे पूरा नहीं किया. किसान बैंक से डिफॉल्टर हो रहे हैं और उन्हें नई फसल के लिए कर्ज नहीं मिल रहा है'. इसके साथ ही प्रदेश में सरप्लस बिजली होने के बावजूद बिजली कटौती को लेकर सवाल उठाए.
ये लोग रहे प्रदर्शन में मौजूद
धरना प्रदर्शन में पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल, संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, पूर्व विधायक अवदेश चंदेल, जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा समेत भाजयुमो कार्यकर्ता, जिला महिला मोर्चा के सदस्य भी मौजूद रहे.