बेमेतरा: अखिल भारतीय पुलिस कंट्रोल बोर्ड 28 जुलाई से 6 अगस्त तक विन्निपेग के कनाडा में वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स का आयोजन करने जा रहा है. इस प्रतियोगिता में बेमेतरा के थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज का चयन हुआ है. यहां 85 किलोग्राम के इवेंट में कराटे चैंपियनशिप का आयोजन होगा. इसमें अंबर सिंह हिस्सा लेंगे. इसके लिए 16 जून से 25 जुलाई तक नई दिल्ली में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यहां अंबर सिंह भारद्वाज ट्रेनिंग में हिस्सा लेने जा रहे हैं. कराटे खेल के लिए उनका सिलेक्शन हुआ है.
Success Story : गरीब की बेटी ने नेशनल गेम्स में जीता गोल्ड, इंटरनेशनल गेम्स जीतना है सपना |
Success Story: छत्तीसगढ़ की बेटी याशी जैन की कामयाबी की कहानी |
Success Story: बालोद के कोटवार का बेटा बना डीएसपी |
छत्तीसगढ़ से केवल अम्बर का हुआ चयन: इस प्रतियोगिता में देश से कुल 138 खिलाड़ियों का चयन किया गया, जिसमें छतीसगढ़ पुलिस से अंबर सिंह भारद्वाज एकमात्र खिलाड़ी हैं. जिनका चयन भारतीय टीम में किया गया है. अंबर कनाडा मे आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम्स का प्रतिनिधितव करेंगे. अम्बर का चयन विगत वर्ष दिल्ली में आयोजित ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में स्वर्ण पदक प्राप्त करने के बाद किया गया है.
अम्बर इसके पूर्व कुल 12 अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर 7 पदक प्राप्त कर चुके हैं. जिनके लिये उन्हें राज्य सरकार की तरफ से साल 2006 में शहीद कौशल यादव, साल 2010 में शहीद राजीव पांडे और साल 2014 में गुण्डाधर पुरस्कार प्रदान किया गया है. इसके अलावा अब तक राष्ट्रीय स्पर्धा में 20 से अधिक पदक उन्होंने प्राप्त किए हैं. एसपी ने अंबर सिंह की इस सफलता पर खुशी जाहिर की है.