ETV Bharat / state

नेक पहल: बेमेतरा पुलिस ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया एक दिन का वेतन - बेमेतरा जिला पुलिस

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर बेमेतरा पुलिस ने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया है. इस दौरान करीब 5 लाख 26 हजार 927 रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा किया है.

Bemetara Police donated salary of one day to CM Relief Fund
बेमेतरा पुलिस ने रिलीफ फंड में एक दिन का वेतन दिया दान
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 10:56 PM IST

बेमेतरा: वैश्विक महामारी कोविड-19 के मद्देनजर बेमेतरा पुलिस ने अपने 1 दिन का वेतन करीब 5 लाख 26 हजार 927 रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा किया है. एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन और निर्देशन में जिले के सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने अपना वेतन जमा किया.

Bemetara Police donated salary of one day to CM Relief Fund
बेमेतरा पुलिस ने रिलीफ फंड में एक दिन का वेतन दिया दान

जिला पुलिस विभाग की ओर से दिए गए 1 दिन के वेतन का इस्तेमाल कोविड के नियंत्रण कार्य मे किया जाएगा. वहीं पुलिस विभाग के अलावा पहले भी अन्य विभाग ने सहायता राशि दी थी.

एक छोटा सा योगदान इस संकट की घड़ी में दिया गया

एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार पुलिस विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित हैं और इसी को लेकर उन्होंने एक छोटा सा योगदान इस संकट की घड़ी में दिया गया है. पुलिस विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से निपटने के लिए कृत संकल्पित हैं.

शहर समाजसेवी सहित अन्य ने पहुंचाई थी सहायता

बता दें, कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के रोकथाम के लिए जिले से लगातार हर वर्ग सहयोग करते आए हैं. साथ ही प्रवासी मजदूरों की वापसी के समय भी सामाजिक संगठन सहित अन्य लोगों ने मजदूरों की परेशानी को देखते हुए भोजन इत्यादि सहायता पहुंचाई थी. नगर के समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, व्यापारी और ठेकेदार वर्ग सहित अन्य लोगों ने भी सरकार को सहायता देने में लगातार आगे आ रहे हैं.

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज

गौरतलब है छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. राज्य में अब तक 9 हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं प्रदेश में 2 हजार 800 से ज्यादा एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज प्रदेश के विभिन्न कोविड अस्पताल में जारी है.

बेमेतरा: वैश्विक महामारी कोविड-19 के मद्देनजर बेमेतरा पुलिस ने अपने 1 दिन का वेतन करीब 5 लाख 26 हजार 927 रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा किया है. एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन और निर्देशन में जिले के सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने अपना वेतन जमा किया.

Bemetara Police donated salary of one day to CM Relief Fund
बेमेतरा पुलिस ने रिलीफ फंड में एक दिन का वेतन दिया दान

जिला पुलिस विभाग की ओर से दिए गए 1 दिन के वेतन का इस्तेमाल कोविड के नियंत्रण कार्य मे किया जाएगा. वहीं पुलिस विभाग के अलावा पहले भी अन्य विभाग ने सहायता राशि दी थी.

एक छोटा सा योगदान इस संकट की घड़ी में दिया गया

एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार पुलिस विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित हैं और इसी को लेकर उन्होंने एक छोटा सा योगदान इस संकट की घड़ी में दिया गया है. पुलिस विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से निपटने के लिए कृत संकल्पित हैं.

शहर समाजसेवी सहित अन्य ने पहुंचाई थी सहायता

बता दें, कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के रोकथाम के लिए जिले से लगातार हर वर्ग सहयोग करते आए हैं. साथ ही प्रवासी मजदूरों की वापसी के समय भी सामाजिक संगठन सहित अन्य लोगों ने मजदूरों की परेशानी को देखते हुए भोजन इत्यादि सहायता पहुंचाई थी. नगर के समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, व्यापारी और ठेकेदार वर्ग सहित अन्य लोगों ने भी सरकार को सहायता देने में लगातार आगे आ रहे हैं.

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज

गौरतलब है छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. राज्य में अब तक 9 हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं प्रदेश में 2 हजार 800 से ज्यादा एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज प्रदेश के विभिन्न कोविड अस्पताल में जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.