बेमेतरा: 2 दिन पहले देवकर में महिला की हुई हत्या के मामले में एसपी दिव्यांग पटेल ने मामले में खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपी बीरेंद्र ठाकुर जो गुंडरदेही बालोद का निवासी है उसे गिरफ्तार किया है. मामले में आरोपी ने 4 और हत्या का गुनाह कबूल किया है. आरोपी के कब्जे से चोरी की गई मंगलसूत्र और 3 हजार 200 रुपये नकद जब्त किया है.
पुलिस ने सुलझायी अंधे कत्ल की गुत्थी
पूरा मामला बेमेतरा के देवकर का है.जहां के व्यापारी खेतमल गोलछा के घर ताला लगा देख ढाबे में काम करने वाला युवक चोरी की नीयत से घर में घुसा और घर पर महिला को देख तवा और चाकू से हमला बोल दिया. जिससे महिला बेहोश हो गई. इसके बाद आरोपी मंगलसूत्र और कैश लेकर फरार हो गया. मामले में महिला को बेहोश देख अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया.
पढ़ें: रायपुर: चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामला, देवेंद्र नगर पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
शक के आधार पर आरोपी तक पहुंची पुलिस
रिपोर्ट के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी और संदेह के आधार पर हत्या होने के बाद से देवकर ढाबे से फरार युवक की पतासाजी में जुटी और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. जिसके बाद उसने हत्या करना स्वीकार किया.
पढ़ें: कवर्धा: उधार के 3 हजार रुपये नहीं लौटाने पर 4 महीने की बच्ची को बनाया बंधक
आरोपी ने 4 और हत्यायों का खुलासा किया
पकड़े गए आरोपी ने चार और हत्याओं का खुलासा करते हुए अपना जुर्म स्वीकार किया. आरोपी ने पहले अपनी पड़ोसी महिला जानकी साहू की 2017 में हत्या की. बेमेतरा जिले में साजा ब्लाक के ग्राम गाड़ाघाट में 7 माह पहले एक दंपति की सब्बल मारकर हत्या की. गाड़ाभाठा में अधेड़ महिला चमारिन बाई की हत्या की. पुलिस एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया की आरोपी ने इससे पहले 4 अन्य हत्या करना स्वीकार किया है.