बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव बुधवार को बेमेतरा पहुंचे और कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. इसके बाद मीडिया से भी मुखातिब हुए और उनके सवालों के भी जवाब दिए. इस दौरान सीएम बनने को लेकर पूछे गए सवाल पर टीएस सिंहदेव गुगली डाल गए. इशारों इशारों में ज्यादा कुछ न कहते हुए भी बहुत कुछ कह गए. साथ ही आगे की ज्यादा नहीं सोचने की भी बात कही.
अधिकारियों के कामकाज से दिखे खुश: डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने समीक्षा बैठक में विभागवार कामों की प्रगति को समझा और जरूरी निर्देश दिए. बैठक के बाद डिप्टी सीएम विभागों के कामकाज से खुश नजर आए. विभागवार कामों की प्रगति पर भी उन्होंने संतोष व्यक्त किया.
कप्तानी संभालने के सवाल पर दिया ये जवाब: मीडिया से बातचीत में कप्तानी यानी सीएम बनने को लेकर भी सवाल दागा गया. इस पर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव बड़े ही हल्के फुल्के अंदाज में गुगली डाल गए. बीते वक्त और आने वाले समय के बारे में न सोचते हुए खुद को वर्तमान में जीने वाला बताया.
अभी तो उपकप्तान के रूप में खेल लें फिर कप्तान तो आगे की बात है. आगे की मैं देखता नहीं और न ही पीछे की देखता हूं. -टीएस सिंहदेव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़
बिरनपुर घटना पर जताया खेद, आपसी सामंजस्य की अपील: साजा विधानसभा क्षेत्र के बिरनपुर हिंसा को लेकर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने खेद जताया. साथ ही साथ लोगों से आपसी सामंजस्य के साथ रहने की अपील भी की.
इस मुद्दे को मैं राजनीति से ऊपर उठकर देखना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि लोग आपस में भाईचारे के साथ रहें. हाल ही में वहां पुलिस चौकी खोली गई है, जिससे लोगों को सहायता मिलेगी. इस मामले को लेकर एसपी से भी चर्चा किया हूं और संबंधित लोगों को बुलाकर बातचीत करने के निर्देश भी दिए गए हैं. -टीएस सिंहदेव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़
ढाई ढाई साल के फार्मूले को लेकर नाराज चल रहे टीएस सिंहदेव को कांग्रेस ने डिप्टी सीएम बनाया. पार्टी हाईकमान के इस फरमान से टीएस सिंहदेव संतुष्ट हैं और अब तो सीएम बनने को लेकर बोलने से भी बचते हैं. इसी कड़ी में जब बुधवार को बेमेतरा में सवाल पूछा गया तो बाबा इसे खूबसूरती से गोल कर गए.