बेमेतरा: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन 1 हजार से भी ज्यादा संक्रमितों की पहचान हो रही है. संक्रमण ने सरकारी कार्यालय, अस्पताल, पुलिस विभाग, सुरक्षा जवानों को भी अपने चपेट में ले लिया है. लगातार संक्रमण की दर तेज हो रही है. राजनीति गलियारे में भी कोरोना का व्यापक प्रभाव देखने को मिल रहा है. बेमेतरा के विधायक आशीष छाबड़ा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. CHMO सतीश शर्मा ने इसकी पुष्टि की है.
पढ़ें: गरियाबंद: बिंद्रानवागढ़ विधायक डमरूधर पुजारी के परिवार में 6 सदस्य कोरोना पॉजिटिव
बता दें बेमेतरा में कांग्रेस जिला अध्यक्ष और अपर कलेक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. कलेक्ट्रेट में अपर कलेक्टर दफ्तर और पुलिस अधिक्षक का दफ्तर सील किया गया है. प्रदेश में कई नेता और उनके परिवार के लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की पत्नी की रिपोर्ट कुछ दिन पहले ही पॉजिटिव आई थी. इसके अलावा शनिवार को बिंद्रानवागढ़ विधायक डमरूधर पुजारी के परिवार में 6 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
जिले में अब तक कुल 352 कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. 224 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. वहीं 23 नए पॉजिटिव मरीजों की भी पहचान हुई है. जिले में कुल 128 कोरोना मरीजों का फिलहाल इलाज जारी है. इलाज जिला कोविड केयर अस्पताल में किया जा रहा है. 3 दिनों में जिले में कुल 103 पॉजिटीव मरीज पाए गए हैं. जिससे अब कोरोना का खतरा बढ़ गया है.