बेमेतरा: प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बेमेतरा शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी की घोषणा की है. नए घोषणा में कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, कार्यकारणी सदस्य, संयुक्त महामंत्री, सचिव स्थायी, विशेष आमंत्रित सदस्य, मीडिया प्रभारी के पदों में कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की गई है.
दत्त जैनपूरी को जिला शहर कांग्रेस के कोषाध्यक्ष और टीआर जनार्दन, जोगेंद्र छाबडा, विजय पारख, कन्हैया साहू रविशंकर पटेल, कामता गायकवाड़, भुवनेश्वर चंद्राकर, अयोध्या चंद्राकर, विश्वराज सिंह, सुनीता नोहर को उपाध्यक्ष बनाया गया है. ललित विश्वकर्मा, प्रनिश चौबे, भरत साहू, विजय दुबे, मनोज जायसवाल, वाहिद खान, अगरदास डेहरे, नंदकुमार साहू, ईश्वर सिंह लोधी, शक्तिधर दीवान, हेमंत साहू को महामंत्री बनाया गया हैं.
धमतरी: सरपंच थानेश्वर तारक को कोरोना योद्धा मजदूर रत्न सम्मान
अन्य पदों पर भी नियुक्ति
- सुरेश साहू, अनीता पात्रे, संकट मोचक चौबे, पुन्नीलाल पटेल, चंचल वर्मा को कार्यकारी सदस्य बनाया गया है.
- अनिल वर्मा, मिर्ची लाल साहू, विजेंद्र वर्मा, मुंशी पटेल, गिरवर कश्यप, लालाराम सिन्हा, बादल सिंह लोधी, राकेश पटेल, ऋषि वर्मा, रमेश साहू, राकेश साहू, तारकेश्वर चंद्राकर, सदानंद टेकन साहू, भेजेंद्र चंद्राकर, नैना कुर्रे को संयुक्त महामंत्री बनाया गया है.
- सिद्धांत धर दीवान, राजेंद्र वर्मा, मोजीराम साहू, सुरीत ध्रुव, अरविन्द तम्बोली, प्रवीण शर्मा, विनोद परघनिया, संजय तिवारी को सचिव बनाया गया है.
- रवि जेपी शर्मा, शत्रुघ्न साहू, दिनेश पटेल, चेतन बंजारे, आशीष मिश्रा, रमेश बघेल, विजय देवांगन, किशोर चंद्राकर, बसंत जोशी, वीरेंद्र जायसवाल, वीरेंद्र साहू, गोविंद ध्रुव को संयुक्त सचिव बनाया गया है.
- देवदत्त वर्मा, अविनाश तिवारी, बलदाऊ गुप्ता, रामवतार साहू, रीता पांडेय, तिलक घोष, अंजली मार्केंडेय को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है.
- मीडिया और सोशल मीडिया प्रभारी के रूप में मनोज शर्मा, विप्लव गौरहा, गौरीशंकर वर्मा, देव गर्ग, सुरेश साहू, युवराज सिंह को नियुक्त किया गया है.
- स्थाई आमंत्रित सदस्य के रूप में प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, अनिला भेड़िया, गुरुदयाल बंजारे, आशीष छाबड़ा, प्रतिमा चंद्राकर, जितेंद्र साहू, सुरेंद्र तिवारी, गणेश गौ सेवक, अविनाश राघव, जावेद खान, देवदत्त वर्मा, अविनाश तिवारी, अखिलेश तिवारी, प्रज्ञा निर्वाणी को नियुक्ति किया गया है.