बेमेतरा: कलेक्टर शिव अनंत तायल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है. कलेक्टर ने पिछले दिनों उनके संपर्क में आये लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने और कोरोना जांच करवाने की अपील की है.
बेमेतरा जिले में कोरोना का कहर जारी है. जिले में अब तक संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे, विधायक आशीष छाबड़ा, सीईओ, एसपी सहित कई जनप्रतिनिधि कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जो इलाज के बाद अब स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में अबतक 3312 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें 2771 इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. वहीं 505 मरीजों की इलाज अभी जारी है. जिले में कोविड-19 के प्रकोप से अबतक 36 मरीजों की मौत हुई है.
पढ़ें-बेमेतरा: मंडई मातर महोत्सव की धूम, विधायक आशीष छाबड़ा भी थिरके
कोरोना के प्रति लोग बरत रहे लापरवाही
जिले में 3 हजार से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इसके बाद भी कोविड-19 के बचाव के नियमों का बेमेतरा में पालन होता नजर नहीं आ रहा है. जिले में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. बाजारों लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है. मास्क लगाना लोग भूल चुके हैं और कोरोना संक्रमण के खतरे को खत्म समझ रहे हैं. जिसकी वजह से संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. लोगों की लापरवाही जारी है. पहले कोरोना मरीज मिलने पर गांव को सील कर दिया जाता था. अब घर तक सील नहीं हो पा रहे हैं.