बेमेतरा: दुर्ग संभाग की बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में जबरदस्त मुकाबले के बाद बीजेपी ने जबरदस्त जीत हासिल की है. यहां लगातार दो बार से विधायक रहे कांग्रेस प्रत्याशी आशीष छाबड़ा को बीजेपी के दीपेश साहू ने चारों खाने चित किया है. इस बार दुर्ग जिले में कुल 69.36 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 72.93 प्रतिशत मतदान हुआ है.
जीत हार का फैक्टर: बेमेतरा विधानसभा में ओबीसी मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक है. जो करीब 55 फीसदी है. जिले में वर्मा, कुर्मी, लोधी और साहू मतदाता की संख्या कम नहीं है. बेमेतरा शहर में ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या अधिक है. वहीं बेरला क्षेत्र में ओबीसी मतदाताओं की संख्या ज्यादा है. यहां कुल 247132 मतदाता हैं. जिसमें 123427 पुरुष मतदाता हैं. वहीं 123703 महिला मतदाता है. थर्ड जेंडर 2 हैं. जबकि 45 फीसदी मतदाता पिछड़ा वर्ग से हैं. यहां प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला पिछड़ा वर्ग के मतदाता ही करते हैं. इसलिए यहां ओबीसी फैक्टर बेहद इफेक्टिव है.
बेमेतरा विधानसभा सीट का महत्व: बेमेतरा विधानसभा का इतिहास देखें तो यहां की जनता किसी भी विधायक को दो बार से ज्यादा मौका नहीं देती है. बेमेतरा विधानसभा सीट पर 2013 में जहां जनता ने बीजेपी को मौका दिया था. वहीं 2018 में कांग्रेस के आशीष छाबड़ा को जनता ने चुना. 2018 के विधानसभा चुनाव में बेमेतरा विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला था. जहां कांग्रेस प्रत्याशी आशीष छाबड़ा को 74914 मत मिले. वहीं बीजेपी के प्रत्याशी अवधेश सिंह चंदेल को 49784 मत मिले. जनता कांग्रेस जोगी के प्रत्याशी योगेश तिवारी को 28332 मत मिले थे.इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आशीष छाबड़ा ने अपने निकटतम प्रत्याशी अवधेश सिंह चंदेल को 25 हजार मतों से मात दी थी. इस बार फिर कांग्रेस ने आशीष कुमार छाबड़ा को ही चुनावी मैदान में उतारा. पार्टी के भरोसे को कायम रखते हुए इस बार भी आशीष छाबड़ा ने कांग्रेस को यहां दोबारा जीत दिलाई है.