ETV Bharat / state

बेमेतरा: बीजेपी ने जारी की SC मोर्चा जिला कार्यकारणी की सूची - बेमेतरा एससी मोर्चा लिस्ट

बेमेतरा जिला भारतीय जनता पार्टी एससी मोर्चा ने जिला कार्यकारणी की घोषणा कर दी है. सूची में 4 उपाध्यक्ष, 2 महामंत्री, 4 मंत्री, कोषाध्यक्ष, 19 प्रमुख पदाधिकारी, 23 विशेष आमंत्रित सदस्य, 18 स्थाई आमंत्रित सदस्य और 23 कार्यकारणी सदस्यों के नाम की घोषणा की गई है.

Bemetara bjp SC Morcha
बीजेपी ने जारी की SC मोर्चा जिला कार्यकारणी की सूची
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 12:41 AM IST

बेमेतरा: जिला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को एससी मोर्चा जिला कार्यकारणी की सूची जारी की, जिसमें 4 उपाध्यक्ष, 2 महामंत्री, 4 मंत्री, कोषाध्यक्ष सहित 19 प्रमुख पदाधिकारी बनाए गए है. जिला भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी ने मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय के निर्देश और बेमेतरा भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी की अनुशंसा पर एससी मोर्चा जिला कार्यकारणी की सूची जारी की.

इन्हें मिली ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

गिरेन्द्र महिलांग (नवागढ़), डॉ. जगजीवन खरे (गोपालपुर), मानक चतुर्वेदी (बेरला) और गंगाधर रत्नाकर (जगन्नाथपुर) को उपाध्यक्ष की कमान मिली है. वहीं दिलीप नवरंग (नवागांव) और परमेश्वर बघेल (कुरदा) को महामंत्री बनाया गया है. जिला मंत्रियों में मनमोहन बघेल (गाड़ामोर), रामकुमार देशलहरा (मारो), संतोष कुमार कोशले (आनंदगांव) और कामता प्रसाद (खेड़ा) को जगह मिली है. कोषाध्यक्ष रामखेलावन बघेल (सोनपुरी), मीडिया प्रभारी विजय डहरिया (परसदा), सह-मीडिया प्रभारी शेष नारायण टण्डन, सोशल मीडिया प्रभारी हीरेन्द्र बंजारे, सह-सोशल मीडिया प्रभारी कन्हैया महिलांग, कार्यालय मंत्री दिनेश सोनवानी, सह-कार्यालय मंत्री मोहन चेलक समेशर और सह-कोषाध्यक्ष रघुनंदन बंजारे को नियुक्त किया गया है.

3 साल बाद भी पानी चोरी के 6 लाख नहीं वसूल सका जल संसाधन विभाग

23 कार्यकारणी सदस्यों के नाम की घोषणा

इसके साथ एससी मोर्चा मण्डल अध्यक्षों की भी सूची जारी की गई है, जिसमें नवागढ़ से महेश कुमार टण्डन, मारो से गुरमुख सिंह भार्गव और महामंत्री तोपचंद बांधे, खण्डसरा से कपील बंजारे, साजा से लतेलु दास चेलक और महामंत्री मनोज मार्कण्डेय, परपोड़ी से मोहित डहरवाल, थानखम्हरिया से ईश्वरी बघेल, बेरला से जगदीश कुर्रे, भिंभौरी से दिलेश्वर बंजारे, बेमेतरा ग्रामीण से राजू गायकवाड़ और बेमेतरा शहर से राजकुमार खांडे को मण्डल अध्यक्ष बनाया गया है. इसी तरह 23 विशेष आमंत्रित सदस्य, 18 स्थाई आमंत्रित सदस्य और 23 कार्यकारणी सदस्यों के नाम की घोषणा की गई है.

बेमेतरा: जिला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को एससी मोर्चा जिला कार्यकारणी की सूची जारी की, जिसमें 4 उपाध्यक्ष, 2 महामंत्री, 4 मंत्री, कोषाध्यक्ष सहित 19 प्रमुख पदाधिकारी बनाए गए है. जिला भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी ने मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय के निर्देश और बेमेतरा भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी की अनुशंसा पर एससी मोर्चा जिला कार्यकारणी की सूची जारी की.

इन्हें मिली ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

गिरेन्द्र महिलांग (नवागढ़), डॉ. जगजीवन खरे (गोपालपुर), मानक चतुर्वेदी (बेरला) और गंगाधर रत्नाकर (जगन्नाथपुर) को उपाध्यक्ष की कमान मिली है. वहीं दिलीप नवरंग (नवागांव) और परमेश्वर बघेल (कुरदा) को महामंत्री बनाया गया है. जिला मंत्रियों में मनमोहन बघेल (गाड़ामोर), रामकुमार देशलहरा (मारो), संतोष कुमार कोशले (आनंदगांव) और कामता प्रसाद (खेड़ा) को जगह मिली है. कोषाध्यक्ष रामखेलावन बघेल (सोनपुरी), मीडिया प्रभारी विजय डहरिया (परसदा), सह-मीडिया प्रभारी शेष नारायण टण्डन, सोशल मीडिया प्रभारी हीरेन्द्र बंजारे, सह-सोशल मीडिया प्रभारी कन्हैया महिलांग, कार्यालय मंत्री दिनेश सोनवानी, सह-कार्यालय मंत्री मोहन चेलक समेशर और सह-कोषाध्यक्ष रघुनंदन बंजारे को नियुक्त किया गया है.

3 साल बाद भी पानी चोरी के 6 लाख नहीं वसूल सका जल संसाधन विभाग

23 कार्यकारणी सदस्यों के नाम की घोषणा

इसके साथ एससी मोर्चा मण्डल अध्यक्षों की भी सूची जारी की गई है, जिसमें नवागढ़ से महेश कुमार टण्डन, मारो से गुरमुख सिंह भार्गव और महामंत्री तोपचंद बांधे, खण्डसरा से कपील बंजारे, साजा से लतेलु दास चेलक और महामंत्री मनोज मार्कण्डेय, परपोड़ी से मोहित डहरवाल, थानखम्हरिया से ईश्वरी बघेल, बेरला से जगदीश कुर्रे, भिंभौरी से दिलेश्वर बंजारे, बेमेतरा ग्रामीण से राजू गायकवाड़ और बेमेतरा शहर से राजकुमार खांडे को मण्डल अध्यक्ष बनाया गया है. इसी तरह 23 विशेष आमंत्रित सदस्य, 18 स्थाई आमंत्रित सदस्य और 23 कार्यकारणी सदस्यों के नाम की घोषणा की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.