ETV Bharat / state

बेमेतरा : 2 दिन से बंद हैं नगर के 2 वॉटर एटीएम, राहगीरों को हो रही परेशानी - वॉटर एटीएम

बेमेतरा में गर्मी इस कदर बढ़ रही है कि क्या कहना. इसके साथ ही पिछले एक माह में वॉटर एटीएम 3 बार खराब हो चुका है.

वॉटर एटीएम
author img

By

Published : May 12, 2019, 6:08 PM IST

बेमेतरा: जिले में भीषण गर्मी में नगरवासी ठंडे पानी से गला तर नहीं कर पा रहे हैं. लोगों का कहना है कि पिछले एक माह में वॉटर एटीएम 3 बार खराब हो चुका है और पैसा डालने के बाद भी पानी नहीं निकल रहा है. इसके साथ ही नगर के 2 वाटर एटीएम 2 दिनों से बंद पड़े हैं.

वॉटर एटीएम में खराबी

इससे लोगों को ठंडा पानी-पीने नहीं मिल पा रहा है और ऊंचे दामों पर पानी बॉटल लेकर प्यास बुझाना पड़ रहा है. वॉटर एटीएम बंद होने से सबसे ज्यादा परेशानी राहगीरों और मुसाफिरों हो रही है.

नगर के कांग्रेस भवन स्थित वॉटर एटीएम और मां भद्रकाली मंदिर स्थित वाटर एटीएम बीते 2 दिनों से बंद हैं और नगर प्रशासन और पीएचई दोनों विभाग इसे बनाने में कोई रूचि नहीं ले रहे हैं.

बेमेतरा: जिले में भीषण गर्मी में नगरवासी ठंडे पानी से गला तर नहीं कर पा रहे हैं. लोगों का कहना है कि पिछले एक माह में वॉटर एटीएम 3 बार खराब हो चुका है और पैसा डालने के बाद भी पानी नहीं निकल रहा है. इसके साथ ही नगर के 2 वाटर एटीएम 2 दिनों से बंद पड़े हैं.

वॉटर एटीएम में खराबी

इससे लोगों को ठंडा पानी-पीने नहीं मिल पा रहा है और ऊंचे दामों पर पानी बॉटल लेकर प्यास बुझाना पड़ रहा है. वॉटर एटीएम बंद होने से सबसे ज्यादा परेशानी राहगीरों और मुसाफिरों हो रही है.

नगर के कांग्रेस भवन स्थित वॉटर एटीएम और मां भद्रकाली मंदिर स्थित वाटर एटीएम बीते 2 दिनों से बंद हैं और नगर प्रशासन और पीएचई दोनों विभाग इसे बनाने में कोई रूचि नहीं ले रहे हैं.

Intro:नगर के 2 वाटर एटीएम 2 दिनों से बंद
पैसे डालने के बाद भी नही निकल रहा पानी
राहगीरों को हो रही परेशानी

बेमेतरा 12 मई

भीषण गर्मी में भी नगर वासी ठंडे पानी से गला तर नही कर पा रहे है नगर के 2 वाटर एटीएम 2 दिनों से बंद पड़े है जिससे लोगो को ठंडा पानी पीने नही मिल पा रहा है और ऊंचे दामो पर पानी बॉटल लेकर प्यास बुझाना पड़ रहा है।

बता दे कि नगर के कांग्रेस भवन स्थित वाटर एटीएम एवम माँ भद्रकाली मंदिर स्थित वाटर एटीएम बीते 2 दिनों से बंद है और नगर प्रशासन एवम पीएचई दोनों इसे बनाने में कोई रुचि नही ले रहे है।
1 माह में वाटर एटीएम 3 बार खराब हो चुका है और पैसा डालने के बाद भी पानी नही निकल पा रहा है। वाटर एटीएम बंद होने से सबसे ज्यादा परेशानी राहगीरों और मुसाफिरों को हो रहा है।
Body:BmtConclusion:Bmt
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.