बेमेतरा : जिले के स्वतंत्रतासंग्राम सेनानी उद्यान की हालात दिन ब दिन खराब होती जा रही है. गार्डन नगरवासियों के मनोरंजन, टहलने और व्यायाम के लिए बनाया गया था, लेकिन देख-रेख के अभाव के कारण उद्यान जंगल में तब्दील हो गया है.
दरअसल 2 साल पहले पूर्व गार्डन में लगे झूले टूट गए हैं. वहीं फाउंडेशन झरना भी बंद पड़ा है. गार्डन की देखरेख में कमी के कारण गार्डन बेहाल है. इस कारण उद्यान जंगल सा प्रतीत हो रहा है. साथ ही साफ-सफाई में कमी के कारण यहां आने वाले लोगों को खासीदिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जबकि नगर पालिका की ओर से उद्यान कीदेखरेख के लिए 2 कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं.
इन तमाम समस्या को लेकर लोगों का कहना है कि, 'गार्डन कीहालात में जल्द से जल्द सुधार किया जाएगा ताकि लोग वहां आ सके'.