ETV Bharat / state

बेमेतरा: अधिकारियों की अनदेखी से जंगल में बदला खूबसूरत गार्डन - cg news

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उद्यान में लगे झूले टूट गए हैं. वहीं फाउंडेशन झरना भी बंद पड़ा है. गार्डन की देखरेख में कमी के कारण जंगल में तब्दील हो गया है.

उद्यान जंगल मे हुआ तब्दील
author img

By

Published : Mar 27, 2019, 7:50 PM IST

Updated : Mar 27, 2019, 8:10 PM IST

बेमेतरा : जिले के स्वतंत्रतासंग्राम सेनानी उद्यान की हालात दिन ब दिन खराब होती जा रही है. गार्डन नगरवासियों के मनोरंजन, टहलने और व्यायाम के लिए बनाया गया था, लेकिन देख-रेख के अभाव के कारण उद्यान जंगल में तब्दील हो गया है.

दरअसल 2 साल पहले पूर्व गार्डन में लगे झूले टूट गए हैं. वहीं फाउंडेशन झरना भी बंद पड़ा है. गार्डन की देखरेख में कमी के कारण गार्डन बेहाल है. इस कारण उद्यान जंगल सा प्रतीत हो रहा है. साथ ही साफ-सफाई में कमी के कारण यहां आने वाले लोगों को खासीदिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जबकि नगर पालिका की ओर से उद्यान कीदेखरेख के लिए 2 कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं.

वीडियो

इन तमाम समस्या को लेकर लोगों का कहना है कि, 'गार्डन कीहालात में जल्द से जल्द सुधार किया जाएगा ताकि लोग वहां आ सके'.

बेमेतरा : जिले के स्वतंत्रतासंग्राम सेनानी उद्यान की हालात दिन ब दिन खराब होती जा रही है. गार्डन नगरवासियों के मनोरंजन, टहलने और व्यायाम के लिए बनाया गया था, लेकिन देख-रेख के अभाव के कारण उद्यान जंगल में तब्दील हो गया है.

दरअसल 2 साल पहले पूर्व गार्डन में लगे झूले टूट गए हैं. वहीं फाउंडेशन झरना भी बंद पड़ा है. गार्डन की देखरेख में कमी के कारण गार्डन बेहाल है. इस कारण उद्यान जंगल सा प्रतीत हो रहा है. साथ ही साफ-सफाई में कमी के कारण यहां आने वाले लोगों को खासीदिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जबकि नगर पालिका की ओर से उद्यान कीदेखरेख के लिए 2 कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं.

वीडियो

इन तमाम समस्या को लेकर लोगों का कहना है कि, 'गार्डन कीहालात में जल्द से जल्द सुधार किया जाएगा ताकि लोग वहां आ सके'.

Intro:लाखो खर्च करने का बाद भी नही सुधरी गार्डन की हालत
2 वर्ष में ही टुटा झूला ,फाउंडेशन झरना सब बेकार
नगर के बीचोबीच बने गार्डन का नही मिल रहा लाभ

बेमेंतरा 22 मार्च

प्रशानिक उदासीनता के कारण नगर में बस स्टैंड से सटे बने स्वन्त्रता संग्राम सेनानी लक्ष्मण प्रसाद वैध उद्यान की हालात दिन ब दिन ख़राब होती जा रही है। यह गार्डन नगरवासियों के मनोंरंजन टहलने एवम व्यायाम के लिए बनाया गया था परंतु देखरेख के अभाव के यह उद्यान जंगल मे तब्दील हो गया है।

बता दे कि 2 वर्ष पूर्व गार्डन में लगे झूले टूट गए है फाउंडेशन झरना सब बंद पड़े है ।घास फुस बढ़ गए है जिससे उद्यान जंगल से प्रतीत होता है।बस स्टैंड के प्रसाधन के सटे गार्डन में व्यायाम करने के लिए जिम बनाये गए है गंदगी और बदबू के कारण लोग यहाँ आना पसंद नही कर रहे है ।

नगर के 7 वार्ड के लोगो के लिये बने गार्डन की बदहाली का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 44हज़ार फिट में बने गार्डन में बैठने के लिए एक चेयर भी सलामत नही बचा है 50 खम्बो में एक भी स्ट्रीट लाइट नही जल रहा है। नगर पालिका द्वारा 2 कर्मचारी यहाँ ड्यूटी में लगाये गए है उसके बाद भी उद्यान बदहाली के आंसू रो रहा है ।

गार्डन में लोहा से बने सामग्रियों में जंग लग गए है। पाइप लाइन बेकार पड़े है जिससे नगर के लोगो का उद्यान के प्रति मोह भंग हो गया है लोग गार्डन जाना बंद कर दिए है।

बाइट-शहरवासी/कलेक्टर



Body:bmt


Conclusion:bmt
Last Updated : Mar 27, 2019, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.